Next Story
Newszop

अपराध पर जनता को बरगला रहे तेजस्वी, बिहार में सुशासन : जीतन राम मांझी

Send Push

गयाजी, 19 जुलाई . केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. अपराध को लेकर जारी बयानबाजी पर मांझी ने तेजस्वी पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हो रहे हैं और बिहार में सुशासन की सरकार है.

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयानों पर मांझी ने पत्रकारों से बात करते हुए पलटवार किया.

उन्होंने कहा, “बिहार में सुशासन की सरकार है, जनता सब जानती है. बिहार की जनता को तेजस्वी यादव बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव के समय ही इस तरह की घटना क्यों हो रही है? बिहार में 6 माह पूर्व में आपराधिक घटनाएं क्यों नहीं हो रही थी? बिहार में सुशासन की सरकार है. व्यवसायी हत्याकांड में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पारस हॉस्पिटल में जिस तरह से गोली कांड हुआ है, उसमें अपराधी की पहचान कर ली गई है, कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बहुत जल्द ही कार्रवाई हो रही है.”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं और प्रदेश को कई सौगातें दे रहे हैं. नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है.”

स्वच्छता सर्वेक्षण में गयाजी के 27वां रैंक प्राप्त करने पर नगर निगम के परिसर स्थित सम्राट अशोक भवन में नगर निगम कर्मियों का स्वागत समारोह रखा गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

इस मौके पर गयाजी नगर निगम के नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर और पूर्व डिप्टी मेयर सहित तमाम पार्षद उपस्थित थे.

जीतन राम मांझी ने गयाजी शहर के स्वच्छता सर्वेक्षण में 27वां रैंक आने पर नगर निगम कर्मियों को अंग वस्त्र, बुके और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने गयाजी नगर निगम के तमाम कर्मचारियों और पदाधिकारियों को ईमानदारीपूर्वक कार्य करने पर धन्यवाद दिया.

एससीएच/एबीएम

The post अपराध पर जनता को बरगला रहे तेजस्वी, बिहार में सुशासन : जीतन राम मांझी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now