Mumbai , 30 अगस्त . Mumbai के भांडुप में एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भांडुप पुलिस स्टेशन ने इस घटना में शामिल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 132 (सार्वजनिक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला) और महाराष्ट्र मेडिकेयर सेवा व्यक्ति एवं मेडिकेयर सेवा संस्थान (हिंसा और संपत्ति नुकसान की रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना भांडुप पश्चिम के नागरदास नगर में स्थित टेंभीपाडा नगरपालिका औषधालय में हुई. 45 वर्षीय सरकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल नारायण पाटिल अपने केबिन में मरीजों की देखभाल में व्यस्त थे. तभी एक स्थानीय युवक बिना अनुमति उनके केबिन में घुस आया.
आरोपी युवक ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए पूछा, “तुम डॉक्टर हो क्या? पेशेंट इतनी देर से बाहर बैठे हैं, तुम भी थोड़ी देर बैठो.” इसके बाद उसने अपने मोबाइल से डॉक्टर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उनके साथ गाली-गलौज की. जब डॉ. पाटिल ने रिकॉर्डिंग बंद करने का अनुरोध किया, तो युवक ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की.
घटना के बाद डॉ. पाटिल इलाज के लिए मुलुंड के अग्रवाल अस्पताल गए, जहां कथित तौर पर आरोपी ने उनका पीछा भी किया. डॉ. पाटिल की शिकायत के आधार पर भांडुप पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मामला दर्ज किया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
इस घटना के बाद चिकित्सकों में रोष देखा जा रहा है. पीड़ित डॉक्टर ने मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
–
एससीएच/एएस
You may also like
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
बाप रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान`
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर`
धोखे का खुलासा: प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड की रहस्यमयी आदत का किया पर्दाफाश
भारत के इस मंदिर में पुरुषों को पूजा करने लिए करना होता है महिलाओं की तरह सोलह श्रंगार, क्यों