New Delhi, 26 जुलाई . मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड ने भारत पर 311 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.
इंग्लैंड की पहली पारी चौथे दिन 669 रन पर सिमट गई है. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रन की पारी खेली. आखिर में, ब्रायडन कार्स के बल्ले से 47 रन की उपयोगी पारी भी आई. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. स्टोक्स, जो मैच के तीसरे दिन रिटायर हर्ट हुए थे, उन्होंने चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को वापसी करने का मौका नहीं दिया. कोई भी गेंदबाज स्टोक्स पर दबाव डालने में सफल नहीं हो पाया. उन्होंने 198 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली. उनका विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गया. लेकिन, स्टोक्स जाने से पहले इंग्लैंड को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा गए थे.
स्टोक्स ने पारी के दौरान 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. इससे पहले, इंग्लैंड टीम के लिए शानदार फॉर्म में दिख रहे जो रूट ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. तीसरे दिन खेलते हुए रूट ने 248 गेंदों में 150 रन पूरे किए. पारी के दौरान रूट के बल्ले से 14 चौके निकले.
इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है और टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है. इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी के पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. फिर, इसी ओवर की 5वीं गेंद पर वोक्स ने साई सुदर्शन का विकेट भी चटका दिया. शुरुआती दो बड़े झटकों की वजह से भारतीय टीम मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर है. भारत पर एक पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है.
खबर लिखे जाने तक, मैदान में कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रही है.
–
डीकेएम/एएस
The post चौथा टेस्ट : 311 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन, भारत की खराब शुरुआत appeared first on indias news.
You may also like
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
क्या है बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, जिसकी फ्री में डिग्री दे रहा जर्मनी? इन 5 यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला
Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री