अगली ख़बर
Newszop

झारखंडः कई वारदातों में वांटेड नक्सली दंपती ने गिरिडीह में किया आत्मसमर्पण

Send Push

गिरिडीह, 8 अक्टूबर . कई वारदातों में वांटेड भाकपा (माओवादी) Naxalite शिवलाल हेम्ब्रम उर्फ शिवा और उसकी पत्नी सरिता हांसदा उर्फ उर्मिला ने Wednesday को Jharkhand के गिरिडीह जिले में Police और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

Police के अनुसार, शिवलाल हेम्ब्रम (25 वर्ष) मधुबन थाना क्षेत्र के टेसाफुली गांव का रहने वाला है और संगठन में एरिया कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय था. उसकी पत्नी सरिता हांसदा (19 वर्ष), खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो गांव की निवासी है और Naxalite दस्ते की सदस्य थी. Police के अनुसार, शिवलाल के खिलाफ गिरिडीह, डुमरी, खुखरा, मधुबन, चतरोचट्टी और जगेश्वर विहार थाना क्षेत्रों में हत्या, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, यूएपीए और आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल 11 मामले दर्ज हैं.

सरिता के विरुद्ध भी कई Naxalite मामलों में प्राथमिकी दर्ज हैं. शिवलाल वर्ष 2017 में माओवादी संगठन से जुड़ा था. उसे एक करोड़ के इनामी माओवादी कमांडर करम दा उर्फ विवेक का अंगरक्षक बनाया गया. वर्ष 2022 में उसे एरिया कमेटी सदस्य के पद पर पदोन्नत किया गया. Police के मुताबिक, वह विस्फोटक और हथियार छुपाने, ग्रामीणों से लेवी वसूली और Police बलों पर हमले जैसी कई Naxalite गतिविधियों में शामिल रहा है.

सरिता हांसदा वर्ष 2020 में Naxalite संगठन में शामिल हुई थी. उसे महिला माओवादी जया दी ने संगठन में भर्ती कराया था. वर्ष 2024 में सरिता और शिवलाल ने संगठन में रहते हुए विवाह किया. Police के अनुसार, संगठन के शीर्ष कमांडरों द्वारा शोषण और ग्रामीणों पर अत्याचार से परेशान होकर दोनों ने संगठन छोड़ने का निर्णय लिया.

गिरिडीह Police लगातार दोनों के परिजनों के संपर्क में थी और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित कर रही थी. आत्मसमर्पण के बाद दोनों को राज्य Government की पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जाएगा. गिरिडीह के Police अधीक्षक ने सभी सक्रिय माओवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है.

एसएनसी/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें