मरेठ, 7 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली. Police ने पत्नी, प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
Police के अनुसार पत्नी ने पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बेहोशी की हालत में उसे नहर में फेंक दिया, जिससे लोगों को मौत का सही कारण न पता चल सके और उसकी मौत पानी में डूबने से लगे.
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने Friday को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई. कुछ दिन पहले उसकी नहर में डूबने से मौत की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में पता चला कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि रची गई साजिश थी.
जांच के दौरान Police का मृतक की पत्नी काजल पर शक गहराया. जब Police ने सख्ती से पूछताछ की, तो काजल ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हो चुके थे और तीन बच्चे भी हैं, लेकिन दो साल पहले उसका संपर्क पुराने प्रेमी आकाश से दोबारा हुआ.
दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. योजना के तहत काजल ने अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाया और प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल की मदद से उसे नहर में फेंक दिया. नहर में फेंकने से पहले पत्नी ने अपने दुपट्टे से पति का गला भी घोटा था. इसके बाद दोनों ने मामले को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की.
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि Police ने महिला काजल और उसके प्रेमी आकाश और दोस्त बादल को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Police पूरे मामले के खुलासे के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है. मृतक के भाई के तहरीर पर Police ने मामला दर्जकर जांच शुरू की थी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

100 नंबरˈ डायल कर शख्स बोला- सुनो आते समय 2 बोतल बीयर लेते आना जाने फिर क्या हुआ﹒

पूजा घरˈ से आज ही हटा लें ये चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की﹒

अजीबोगरीब सवाल: IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अनोखे प्रश्न

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट और सिंडिकेट भंग का निर्णय वापस, छात्रों का विरोध थमा

नींद मेंˈ गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे﹒




