हरिद्वार, 19 जुलाई . कांवड़ यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज के कथित विवादित बयान पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने उदित राज पर सनातन धर्म और हिंदू परंपराओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया.
महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि उदित राज जैसे लोग सनातन विरोधी मानसिकता के हैं, जो हर बार हिंदू पर्वों और परंपराओं पर सवाल उठाते हैं. उदित राज का बयान कांवड़ यात्रा और सनातन संस्कृति पर हमला है. ऐसे लोग केवल एक वर्ग विशेष की राजनीति करते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांवड़ यात्रा में उपद्रव फैलाने वाले लोग उदित राज जैसे नेताओं के समर्थक हैं, जो श्रद्धालुओं के बीच घुसपैठ कर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. हमें किसी गैर-हिंदू से खतरा नहीं है, बल्कि अपने ही समाज के उन लोगों से खतरा है, जो जाति और वर्ग की आड़ में समाज को बांटने का काम करते हैं.
महंत रविंद्रपुरी महाराज ने उदित राज पर तंज कसते हुए कहा कि वह केवल एक वर्ग के नेता बनना चाहते हैं, लेकिन जनता उनकी सच्चाई समझ चुकी है. सनातन धर्म का विरोध करना उचित नहीं है और ऐसे लोगों को भगवान भी देख रहा है.
महंत ने उदित राज की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “कांवड़ियों पर गलत बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सनातन धर्म अनंत है. इसके खिलाफ बोलने वाले कितने आए और चले गए, लेकिन सनातन आज भी अडिग है और हमेशा रहेगा. कांवड़ यात्रा शिव भक्तों का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, हर साल लाखों श्रद्धालुओं को एकजुट करता है. यह यात्रा भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है और इसे बदनाम करने की कोशिश करने वालों को समाज कभी माफ नहीं करेगा.”
उन्होंने सरकार और प्रशासन से भी अपील की कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए ताकि असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सकें.
–
एकेएस/एएस
The post उदित राज का बयान सनातन विरोधी मानसिकता का परिचायक: रविंद्रपुरी महाराज first appeared on indias news.
You may also like
यात्रियों के लिए अलर्ट! ट्रैक मरम्मत के चलते 21-28 जुलाई तक डबल डेकर एक्सप्रेस नहीं चलेगी, इन ट्रेनों का रूट भी बदला गया
मानसून सत्र से पहले बोले पप्पू यादव- एसआईआर वोट चुराने की साज़िश
64 साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना, कीमत जान नहीं होगा यकीन`
गुरुग्राम: पति से मजाक में पूछा- अगर मैं गिर गई तो तुम मुझे बचाओगे? फिर चौथी मंजिल से फिसला पैर, महिला की मौत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कड़ी चेतावनी के बाद प्रशासन में बड़ी कार्रवाई, 3 RAS अधिकारी किए गए एपीओ,जाने क्या है वजह ?