नई दिल्ली,12 मई . भारत-पाक के सीजफायर का असर जम्मू-कश्मीर समेत बॉर्डर से सटे अन्य इलाकों में रविवार की रात देखने को मिला. भारत-पाक के संघर्ष और सीजफायर की घोषणा के बाद रविवार रात गोलीबारी या गोलाबारी की कोई घटना नहीं हुई, जिससे सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों ने चैन की सांस ली. इस बीच सेना ने भी दावा किया कि शांति बहाल है.
भारतीय सेना ने सोमवार को बताया है कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में बीती रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. किसी घटना की खबर नहीं आई. हाल के दिनों में यह ऐसी पहली रात रही जो सुकून में बीती. जम्मू शहर में स्थिति शांत और स्थिर दिख रही है. रात के दौरान ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली. वहीं, सीजफायर के बाद श्रीनगर के बाजार में लोगों की दिनचर्या सामान्य हो गई है.
संघर्ष विराम के 40 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और इलाके में जनजीवन सामान्य है.
जम्मू में एक स्थानीय व्यक्ति ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि अभी माहौल ठीक है, शांति है. चार-पांच दिन से हम बाहर नहीं निकले थे, लेकिन अब बच्चों के साथ घूमने निकले हैं. दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से बिजली गुल रहने के बाद, उधमपुर में स्थिति सामान्य है.
एक स्थानीय ने बताया कि हम अपनी दिनचर्या का पालन कर रहे हैं और वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं. शाम को भी हमारा एक सत्र होता है. यहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य और शांतिपूर्ण है. किसी भी तरह का तनाव नहीं है. इलाके में दुकानें फिर से खोली जा रही हैं. प्रशासन ने अच्छी भूमिका निभाई है, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई अफरातफरी न मचे.
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पीओके और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हो गई थी. बॉर्डर के उस पार से आम नागरिकों को निशाना बनाकर मिसाइल दागी गईं जिस का करारा जवाब भारत की ओर से दिया गया. तीन दिन तक चले संघर्ष के बाद 10 मई की देर शाम सीजफायर की घोषणा की गई.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
Apple WWDC 2025: नई सुविधाओं और अपडेट्स की घोषणा
Somvati Amavasya 2025: सोमवती अमावस्या पर जरूर करें आप ये काम, बनी रहेगी पित्रों की कृपा, शिवजी भी होंगे प्रसन्न
राजस्थान दौरे पर आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, भैरों सिंह शेखावत की स्मृति में निर्मित पुस्तकालय का करेंगे उद्घाटन
राजस्थान में साइबर जाल का खौफनाक खुलासा! लग्जरी लाइफ के लालच में छात्र बेच रहे अपने बैंक अकाउंट, जाने क्या है पूरा मामला
Operation Sindoor का असर, भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में 11% तक की आई जबरदस्त तेजी