New Delhi, 29 अगस्त . पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके इस बयान ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे लेकर टीएमसी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.
Friday को नदिया जिले में पत्रकारों द्वारा अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने महुआ मोइत्रा के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह टीएमसी और कांग्रेस नेताओं की हताशा और बौखलाहट को दर्शाता है.
प्रदीप भंडारी ने कहा, “महुआ मोइत्रा और राहुल गांधी जैसे तथाकथित ‘राजनीतिक शहरी नक्सली’ इस बात से परेशान हैं कि Prime Minister Narendra Modi गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. उनकी हताशा और आक्रोश का नतीजा है कि वे गृहमंत्री अमित शाह और Prime Minister मोदी के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि ये नेता अहिंसा की बात करते हैं, लेकिन उनके बयान Prime Minister और गृहमंत्री के खिलाफ युवाओं को भड़काने का प्रयास करते हैं.
भंडारी ने राहुल गांधी के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं से कहा था कि Prime Minister को “डंडे से पीटना चाहिए.” यह “पॉलिटिकल अर्बन नक्सली” की मानसिकता है, जो भारतीय संस्कारों के खिलाफ है.
प्रदीप भंडारी ने यह भी कहा कि महुआ मोइत्रा और राहुल गांधी जैसे नेताओं की नीति और नियत देश के खिलाफ है. ये लोग चुने हुए Prime Minister और गृहमंत्री के खिलाफ गाली-गलौज और हिंसा भड़काने का प्रयास करते हैं, जो देशहित में नहीं है. इनके बयान गरीबों का अपमान करते हैं और संविधान के मूल्यों के खिलाफ हैं.
इस बीच, कांग्रेस नेता अजय राय के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर दिए गए एक आपत्तिजनक बयान ने भी विवाद को और हवा दी. जवाब में प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात से बौखलाए हुए हैं कि देश एकजुट है और उनके “झूठ” सामने नहीं आ रहे.
वहीं, राहुल गांधी ने सत्य और अहिंसा की बात करते हुए कहा कि असत्य और हिंसा इसके सामने टिक नहीं सकती. प्रदीप भंडारी ने इस पर पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस और टीएमसी का “सत्य और अहिंसा” Prime Minister और गृहमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल और हिंसा भड़काना है? यह बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान में विश्वास न करने वालों की सोच है, जो देश को खंडित करना चाहती है.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
छाती पर बाल होना या न होना बताते है व्यक्ति के चरित्र की कहानी, जानें पुरुषों की छाती से जुड़े गुप्त संकेत`
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया