नई दिल्ली, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. ऑपरेशन सिंदूर, स्टार्ट-अप से लेकर वोकल फॉर लोकल के प्रभाव का उल्लेख किया तो तेलंगाना कि ‘स्काई वॉरियर्स’ के अद्भुत कौशल को सराहा.
उन्होंने कहा कि आज कई ऐसी महिलाएं हैं, जो खेतों के साथ ही, आसमान की ऊंचाइयों पर काम कर रही हैं. अब गांव की महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही हैं और उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं. उन्होंने अपने संबोधन में तेलंगाना राज्य की आत्मनिर्भर महिलाओं का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, ” तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में, कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था,आज वे ही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम पूरा कर रही हैं. सुबह तीन घंटे, शाम दो घंटे और काम निपट गया. धूप की तपन नहीं, जहर जैसे केमिकल्स का खतरा नहीं . पीएम मोदी ने कहा गांववालों ने भी इस परिवर्तन को दिल से स्वीकार किया है. अब ये महिलाएं ‘ड्रोन ऑपरेटर’ नहीं, ‘स्काई वॉरियर्स’ के नाम से जानी जाती हैं. ये महिलाएं हमें बता रही हैं,बदलाव तब आता है जब तकनीक और संकल्प एक साथ चलते हैं.”
मन की बात के 122वें एपिसोड की शुरुआत पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र कर किया. उन्होंने कहा, ” ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है.”
पीएम मोदी ने भारतीय सेना के पराक्रम की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “भारत की सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन सिंदूर ने देश को देशभक्ति की भावना से भर दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं.”
—
एएसएच/केआर
The post first appeared on .
You may also like
डूरंड कप पहली बार पांच राज्यों में खेला जाएगा
'हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है…', बड़े भाई तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव
शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने न्यूयॉर्क में आतंकवाद से लड़ने के भारतीय संकल्प को दोहराया
मनोहर लाल ने पहलगाम पीड़ितों पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान को गलत बताया
सुर्खीतला घाट पर फिर दुर्घटना, नदी में डूबे तीन