प्रयागराज, 11 अगस्त . केंद्र सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तिरंगा झंडा का निर्माण कर आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं.
‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है.
इस साल भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में महिला सशक्तीकरण की गूंज सुनाई दे रही है. प्रयागराज स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने हाथों से तिरंगे झंडे को तैयार कर रही हैं. इन झंडों को प्रयागराज के हर घर में फहराया जाएगा, जिससे ये महिलाएं न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, बल्कि देशभक्ति के इस महापर्व में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
समूह की महिलाओं का कहना है कि आज समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के साथ ही देश सेवा का सौभाग्य मिला. महिलाओं का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने के साथ एक अलग पहचान बनी है. इसके लिए महिलाओं ने केंद्र सरकार का आभार जताया है.
समूह से जुड़ी महिला सपना ने से बातचीत में बताया कि हम स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए हैं. हमें ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत झंडा बनाने का काम मिला है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं घर से काम कर रही हैं, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं और परिवार का सहारा भी बन रही हैं.
समूह से जुड़ी महिला ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सरकार की तरफ से झंडा बनाने का काम मिला है. तिरंगे का निर्माण होने के बाद यह हर क्षेत्र में बांटा जाएगा. इस अभियान के तहत महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. पहले महिलाएं घर में गृहिणी थीं और पैसों की कमी रहती थी.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
सोनू वालिया ने खोला राज, पहले मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट में मिली थी इतनी फीस
सिंगापुर में रजनीकांत का जादू, फर्म ने वर्कर्स को 'कुली' देखने के लिए दिया पेड हॉलिडे
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआˈ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
ग्रेटर नोएडा में उ.प्र. इंडस्ट्रियल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 सितंबर से
हिसार : हांसी में नकली घी फैक्ट्री से लिये गए 15 सैंपल फेल, आराेपियाें पर होगी कार्रवाई