माइया (पुर्तगाल), 20 जुलाई . भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने मीटिंग माया सिदादे दो देसपोर्टो 2025 में देश का नाम रोशन किया है. यह एक वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर का ब्रॉन्ज-लेवल मुकाबला था, जिसमें श्रीशंकर ने 7.75 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया.
श्रीशंकर ने प्रतियोगिता की शुरुआत 7.63 मीटर की छलांग से की. इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में 7.75 मीटर की छलांग लगाई, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा. तीसरे प्रयास में उन्होंने 7.69 मीटर की छलांग लगाई, और चौथा प्रयास फाउल रहा. उन्होंने पांचवें प्रयास में 6.12 मीटर और आखिरी राउंड में 7.58 मीटर की छलांग लगाई.
पोलैंड के पिओत्र टारकोव्स्की दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के क्रिस मिटरव्स्की ने तीसरा स्थान हासिल किया.
मुरली श्रीशंकर घुटने की चोट के चलते लंबे समय तक खेल से दूर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की है.
मुरली श्रीशंकर को अप्रैल 2024 में घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा नहीं ले सके. उन्होंने 8.37 मीटर की छलांग के साथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में रजत पदक जीतते हुए ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था.
2023 का सीजन श्रीशंकर के लिए मिला-जुला रहा. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप के अलावा एशियन गेम्स, दोनों में रजत पदक जीते. इसके साथ ही उन्होंने बुडापेस्ट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया और यूजीन में डायमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया.
चोट से उबरने के बाद श्रीशंकर ने 12 जुलाई 2025 को पुणे में आयोजित इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट में जबरदस्त वापसी करते हुए लॉन्ग जंप प्रतियोगिता जीती. यह मुकाबला सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ, जहां उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 8.05 मीटर की छलांग लगाई.
26 वर्षीय मुरली श्रीशंकर ने अपनी छलांग की शुरुआत 7.84 मीटर से की, फिर इसे बेहतर करते हुए 7.99 मीटर तक पहुंचे. इसके बाद 8 मीटर का आंकड़ा पार किया. हालांकि, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 8.27 मीटर है.
लगभग दो साल पहले चीन के हांगझोउ में हुए 2023 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के बाद मुरली श्रीशंकर का यह पहला प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन था.
चोट से विजयी वापसी के बाद, श्रीशंकर इस साल के अंत में टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप और अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स पर नजर गड़ाए हुए हैं.
–
आरएसजी/केआर
The post मुरली श्रीशंकर ने लगाई 7.75 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग, पुर्तगाल एथलेटिक्स मीट में पहला स्थान first appeared on indias news.
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आप का बड़ा फैसला...जानें आप ने क्यों किया इंडी गठबंधन से किनारा
सफेद शर्ट, काली पैंट और मास्क पहनकर CBI अफसर जैसा रौब, अपराधियों ने मारी नकली रेड; कैसे खुली पोल?
कल 21 जुलाई को शुभ योग का संयोग, तुला सहित 5 राशियों को होगा अप्रत्याशित धन लाभ, भगवान विष्णु और भोलेबाबा दूर करेंगे दुख
दूध पीने के बाद भूलकर भी ना खाएं ये 2 चीजें, नहीं तो हो जाएगी यह घातक बीमारी
वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर ऋषभ पंत, मैनचेस्टर में रच सकते हैं इतिहास