Mumbai , 25 अगस्त . पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक असलम शेख ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच आयोजित करने के निर्णय और ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया अपनाता है, तब केवल आर्थिक लाभ के लिए उसके साथ क्रिकेट मैच खेलना शर्मनाक और देशहित के खिलाफ है.
शेख ने केंद्र सरकार पर दोहरा रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह कुछ और, शाम को कुछ और बयान दिए जाते हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देकर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करना और फिर पाकिस्तान से खेल संबंध रखना देशहित के खिलाफ है. इस तरह के निर्णय से देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी.
असलम शेख ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर भी केंद्र और State government ों को घेरा. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वे पहले ही बता चुके हैं कि ‘वोट चोरी’ कैसे हो रही है. महज पांच साल में 40 लाख और पांच महीनों में 45 लाख वोट कैसे बढ़ सकते हैं. उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे जैसे नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाए हैं.
शेख ने कहा कि जनता की आवाज है कि इस ‘वोट चोरी’ को रोका जाए. केंद्र और State government ें इसी आधार पर सत्ता में आई हैं और यह सब दस्तावेजों के साथ सिद्ध हो चुका है. सबूत मांगना अब बेमानी है.
असलम शेख ने कहा कि तेजस्वी यादव के Chief Minister बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दा ‘वोट चोरी’ है. निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की पहली शर्त है. चुनाव आयोग के अधिकारियों की भूमिका की जांच हो और इस गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए.
Union Minister किरेन रिजिजू के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने भारत को अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित देश बताया, असलम शेख ने तंज कसा.
उन्होंने कहा कि भारत की तुलना हमेशा उन देशों से होनी चाहिए, जो प्रगति और उद्योग में आगे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से तुलना करना बेवकूफी है.
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति यह है कि लोगों को सरेआम चौराहे पर मार दिया जाता है, लेकिन मंत्रियों और सांसदों के विवादित बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर और एकता की बातें कमजोर पड़ती दिख रही हैं, जो देश के लिए चिंता का विषय है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
नाबालिग बच्चों की रहस्यमयी मौत ने लिया उग्र रूप
उत्तराखंड: चमोली में स्वनिधि योजना से लाभार्थी कर रहे कारोबार का विस्तार, बन रहे आत्मनिर्भर
ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस रही सफल: विजेंद्र गुप्ता
हरियाणा विधानसभा में जलभराव पर गरमाई राजनीति, भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा
मध्य प्रदेश हेल्थ केयर फैसिलिटी और इनोवेशन में निभा रहा अग्रणी भूमिका: जेपी नड्डा