भुवनेश्वर, 7 अक्टूबर . Odisha भाजपा की सह-प्रभारी लता उसेंडी ने बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े -मैटराइज सर्वे के नतीजों का स्वागत किया है, जिसमें बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है.
उन्होंने कहा कि यह सर्वे Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व और एनडीए Government के विकास मॉडल पर जनता के विश्वास को दर्शाता है.
उन्होंने से बातचीत में कहा, “ -मैटराइज सर्वे साफ दिखाता है कि बिहार में एनडीए बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. यह साबित करता है कि लोग Prime Minister मोदी के नेतृत्व और भाजपा Government की विकास नीति पर भरोसा करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता फिर से एनडीए का समर्थन करने के लिए तैयार है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व और गठबंधन की विकास और सुशासन की प्रतिबद्धता से प्रेरित है. बिहार के लोग समझ चुके हैं कि एनडीए ही विकास और खुशहाली का सही विकल्प है.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी की यात्रा Gujarat के Chief Minister से लेकर India के Prime Minister बनने तक समर्पण, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है.”
भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में Gujarat ने अभूतपूर्व विकास देखा है और पिछले दशक में India ने भी बड़ी प्रगति की है. हमारी Government पर किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है और यह पीएम मोदी के लिए लोगों के विश्वास को दर्शाता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “जब बिहार चुनाव आसपास हैं, राहुल गांधी पेरू और मलेशिया की सैर में लगे हैं. यह उनकी भारतीय राजनीति के प्रति गंभीरता की कमी दिखाता है. लोग साफ देख सकते हैं कि कौन नेता है, जो देश सेवा करता है और कौन नेता है, जो महत्वपूर्ण समय पर भागता है.”
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होने हैं. इसके नतीजे की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी. मौजूदा समय में सत्तारूढ़ एनडीए के नेता फिर से Government बनाने का दावा कर रहे हैं. दूसरी ओर, राजद और कांग्रेस का कहना है कि इस बार महागठबंधन कमाल करने वाली है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
सीईएटी अवॉर्ड शो : रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन का रहा जलवा
नक्सल प्रभावित बेलनार में नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित, दो गांवों से होगा सीधा जुड़ाव
बिहार चुनाव: आचार संहिता लागू, अभी तक नहीं हटे चुनावी बैनर-पोस्टर
मेघालय: मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की तैयारी, मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी
भाजपा सांसद ने ममता बनर्जी को घेरा, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग