जैसलमेर, 28 जुलाई . राजस्थान के जैसलमेर में Monday को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां तेज हवाओं के कारण स्कूल के गेट का पिलर गिर गया. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई.
यह मामला जैसलमेर के पूनमनगर गांव में स्थित विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के कारण स्कूल के गेट का पिलर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. पता चला है कि हादसे के समय बच्चा स्कूल से बाहर निकल रहा था. तभी अचानक गेट का पिलर उस पर गिर गया. इस हादसे में एक शिक्षक और एक अन्य छात्र भी घायल हुए हैं.
शिक्षक पिराराम ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि पूनमनगर गांव में स्थित एक स्कूल का गेट गिर गया है. इसके बाद तुरंत हम मौके पर पहुंचे तो देखा स्कूल के गेट का पिलर बच्चे पर गिरा हुआ था. हादसे में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र और शिक्षक भी घायल हुए हैं.
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय भाजपा नेता भी स्कूल पहुंचे. भाजपा नेता कवराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमें पूनमनगर गांव में स्थित स्कूल में हुए हादसे का पता चला था. एक छात्र की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा, एक टीचर घायल हुआ है.
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक को राजकीय जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों झालावाड़ जिले के पलोदी गांव में एक दर्दनाक घटना हुई थी. गांव के सरकारी स्कूल की छत गिरने से करीब 20 बच्चे घायल हो गए और 5 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे पर दुख जताया था. प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं हादसे के शिकार छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अधिकारी पीड़ित जनों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.”
–
एफएम/
The post जैसलमेर में हादसा : स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की मौत, शिक्षक भी घायल appeared first on indias news.
You may also like
डिम्पल देवभूमि की बेटी, अपमान असहनीय : महेंद्र भट्ट
सौरव गांगुली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में साहसिक खेल दिखाने के लिए पंत की सराहना की
कांग्रेस पाकिस्तान को अच्छा साबित करने की कोशिश कर रही है : अग्निमित्रा पॉल
Saiyaara: Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
डाक महामेला का आयोजन, कई डाक कर्मी हुए सम्मानित