वाशिंगटन, 19 अगस्त . यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया है कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के साथ उनकी बातचीत में यूक्रेन के लिए 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदने की योजना शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह खरीदारी यूरोपीय फंड से की जाएगी और यह यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी का हिस्सा होगी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने Monday को कहा कि सुरक्षा गारंटी का एक हिस्सा यूक्रेन में ड्रोन निर्माण होगा, जिनमें से कुछ अमेरिका द्वारा खरीदे जाएंगे.
व्हाइट हाउस की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस पर अभी चर्चा चल रही है और कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है. अगले एक से डेढ़ हफ्ते में समझौता अंतिम रूप ले लेगा.
एक प्रमुख अखबार के हवाले से दस्तावेज के अनुसार, इस प्रस्ताव में अमेरिकी भागीदारों के साथ 50 अरब डॉलर का ड्रोन उत्पादन सौदा भी शामिल है.
जेलेंस्की और ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात से पहले एक प्रस्ताव पैकेज तैयार किया गया. यह पैकेज ट्रंप के अमेरिकी उद्योग के आर्थिक फायदों पर जोर को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
जब भविष्य की सहायता के बारे में पूछा गया, तो ट्रंप ने कहा कि हम कुछ भी मुफ्त में नहीं दे रहे, हम हथियार बेच रहे हैं.
दस्तावेज में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि “स्थायी शांति रियायतों और पुतिन को मुफ्त उपहार देने पर आधारित नहीं होगी, बल्कि एक मजबूत सुरक्षा ढांचे पर आधारित होगी जो भविष्य में होने वाली आक्रामकता को रोकेगी.”
यूक्रेन ने रूस के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसमें डोनेट्स्क और लुहान्स्क के कुछ हिस्सों से सैनिक हटाने के बदले वॉर फ्रंटलाइन को स्थिर रखने की बात थी. यूक्रेन ने चेतावनी दी है कि ऐसी रियायतें मास्को को देश में और अंदर तक घुसने का मौका दे सकती हैं.
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने वाशिंगटन में जेलेंस्की और ट्रंप के साथ बोलते हुए कहा कि पहले युद्ध विराम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगली बैठक बिना युद्धविराम के हो सकती है.
यूक्रेन का दस्तावेज कहता है कि रूस को युद्ध के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए, संभवतः पश्चिमी देशों में रखे गए 300 अरब डॉलर के जमे हुए रूसी संपत्तियों के माध्यम से. दस्तावेज में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि किसी भी प्रतिबंध में ढील तभी दी जानी चाहिए जब मास्को शांति समझौते का पालन करे.
ये प्रस्ताव ट्रंप और पुतिन की अलास्का में हुई मुलाकात के कुछ दिन बाद आए, जहां ट्रंप ने ‘बड़ी प्रगति’ की बात कही, लेकिन युद्ध खत्म करने का कोई समझौता नहीं हुआ.
–
पीएसके/एएस
You may also like
100W fast charging 5G phones : बार-बार चार्जिंग से तंग? ये हैं 2025 के बेस्ट 100W फास्ट चार्जिंग फोन!
'द बंगाल फाइल्स' को आप रोकेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखने थिएटर जाएंगे': मिथुन चक्रवर्ती
'2014 के बाद देश की अर्थवयवस्था मजबूत हुई', जफर इस्लाम ने की केंद्र सरकार की तारीफ
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा को नहीं मिला मौका
इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का ऐतिहासिक लक्ष्य हुआ पूरा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा