Bhopal , 8 नवंबर . Madhya Pradesh के श्योपुर थाना क्षेत्र के दुवावली गांव में एक बहू ने अपने दिव्यांग जेठ की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. यह घटना Friday सुबह की है. Police ने आरोपी कंचन बाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान शंकर जाटव (50) के रूप में हुई है, जो जन्म से दिव्यांग थे और रोजाना काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे. परिवार में शंकर की देखभाल को लेकर अक्सर उनकी भाभी कंचन बाई से बहस होती थी. रघुनाथपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि इसी विवाद के कारण यह घटना हुई.
Friday सुबह शंकर अपने छोटे भाई काशीराम जाटव के साथ खेत पर काम करने गए थे. इसी दौरान कंचन बाई ने खेत में रखी कुल्हाड़ी उठाई और शंकर के सिर व गले पर दो वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के समय काशीराम पास के दूसरे खेत में थे. चीख सुनकर वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी कंचन को खून से सनी कुल्हाड़ी के पास बैठा पाया, वहीं शंकर मृत पड़े थे. काशीराम ने तुरंत Police को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया.
Police पूछताछ में कंचन बाई ने स्वीकार किया कि वह जेठ की देखभाल करते-करते मानसिक रूप से थक चुकी थी और रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.
Police ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. रघुनाथपुर थाना इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और घटनास्थल से मिले सबूतों की विवेचना की जा रही है. स्थानीय ग्रामीण और परिजन इस घटना से हैरान हैं.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

इतिहास के पन्नों में 10 नवंबर : वाजपेयी का संयुक्त राष्ट्र महासभा में ऐतिहासिक संबोधन

दिल्ली-मथुरा हाइवे बंद, फरीदाबाद में रूट डायवर्जन, धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को लेकर पढ़िए ट्रैफिक अडवाइजरी

राहुल गांधी ने पचमढ़ी में पार्टी नेताओं को दी संगठन को मजबूत करने की नसीहत

500 साल बाद ग्रहों का अद्भुत मेल! नवंबर 2025 में गुरु-शनि का संयोग बदल देगा 3 राशियों का भाग्य, जानें किसे होगा बड़ा लाभ

आप भीˈ नहीं जानते इन वजहों से होता है कमर दर्द, इसको सिर्फ़ 1 सप्ताह में जड़ से ख़त्म करने का सबसे आसान घरेलु उपाय﹒




