Next Story
Newszop

रक्षा के क्षेत्र में भारत की वैश्विक साख, राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर एकजुटता जरूरी : बिप्लब कुमार देब

Send Push

New Delhi, 21 जुलाई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है. विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है. वहीं, भाजपा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देश के सैनिकों का गौरव बताया है.

भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना की ताकत पर गर्व है. हमने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब दिया और हमारी सेना किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं का जवाब देने में सक्षम है.

उन्होंने से बात करते हुए कहा कि रक्षा के क्षेत्र में दुनिया ने भारत की ताकत को देखा है. हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई हमारे लोगों पर हमला करता है, तो हम चुप नहीं रहेंगे. हमने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का ऐलान नहीं किया. पाकिस्तान ने जो पहलगाम में किया, उसका जवाब हमारी सेना ने दिया. मेरा मानना है कि राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए. हमें एकजुट होकर लड़ना होगा.

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया है. हमारी सेना ने जो कदम उठाया, वो वाकई सराहनीय है. जो कुछ भी हुआ, वह बहुत सकारात्मक कदम था. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है.

अरुण गोविल ने सीएम योगी के कांवड़ वाले बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी कांवड़ को लेकर जो कह रहे है, वो बिल्कुल सही कह रहे हैं. इस विषय पर सवाल उठाने की कोई जरूरत नहीं है. मेरा मानना है कि पूरी कांवड़ यात्रा बहुत अच्छे से चल रही है, प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतरीन है और सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. हमें उम्मीद है कि ये यात्रा बहुत सुचारू रूप से पूरी होगी.

एकेएस/एबीएम

The post रक्षा के क्षेत्र में भारत की वैश्विक साख, राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर एकजुटता जरूरी : बिप्लब कुमार देब appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now