ताइपे, 19 अगस्त . ताइवान के रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने Tuesday को बताया कि उसने अपने क्षेत्र के पास चीन की सैन्य गतिविधि दर्ज की है. मंत्रालय के अनुसार, ताइवान ने 10 चीनी सैन्य विमान और छह नौसैनिक जहाजों की गतिविधियां देखीं.
एमएनडी के मुताबिक, 10 विमानों में से दो विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तरी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में प्रवेश किया. इसके जवाब में ताइवान की सेना ने स्थिति पर करीबी नजर रखी और अपने विमान, नौसैनिक जहाज तथा तट-आधारित मिसाइल प्रणालियां तैनात कीं.
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह 6 बजे तक पीएलए के 10 विमान और पीएलएएन के 6 जहाज ताइवान के आसपास देखे गए. इनमें से 2 विमानों ने मध्य रेखा पार कर उत्तरी एडीआईजेड में प्रवेश किया. हमने स्थिति पर नजर रखी और आवश्यक प्रतिक्रिया दी.”
यह घटना लगातार हो रही चीनी सैन्य गतिविधियों की कड़ी में नवीनतम है. Monday को भी ताइवान ने 6 चीनी सैन्य विमान और 5 नौसैनिक जहाजों की गतिविधियां दर्ज की थीं, जिनमें से 3 विमानों ने मध्य रेखा पार कर उत्तरी एडीआईजेड में प्रवेश किया था.
इसी तरह Sunday को भी ताइवान के एमएनडी ने बताया था कि 6 चीनी सैन्य विमान और 5 नौसैनिक जहाज उसके आसपास सक्रिय थे. इनमें से 2 विमानों ने मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी एडीआईजेड में प्रवेश किया था.
चीन लगातार ताइवान को अपने “वन चाइना” सिद्धांत के तहत अपने क्षेत्र का हिस्सा बताता है और उसका बीजिंग के साथ पुनर्मिलन कराने पर जोर देता है. वहीं, ताइवान जनता के व्यापक समर्थन के साथ अपनी संप्रभुता बनाए रखते हुए चीन की घुसपैठों का जवाब देता आ रहा है.
–
डीएससी/
You may also like
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं?ˈ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप
Petrol-Diesel Price: जयपुर से मुंबई तक आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
श्रेयस अय्यर के एशिया कप में न चुने जाने पर क्रिकेट के जानकारों ने उठाए सवाल
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में चौंकाने वाले चयन
जयशंकर आज मास्को में 26वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे