Mumbai , 1 सितंबर . अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने Monday को social media पोस्ट के माध्यम से अपने विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने जीवन और प्रकृति के बीच एक गहरी समानता को उजागर किया.
पूजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी सिंपल-सी तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हम सब एक नदी की तरह हैं. हमारी अपनी एक खास प्रकृति होती है, जिसमें हम अपने अलग-अलग रूप दिखाते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम जीवन के कौन से रास्ते से गुजर रहे हैं.”
इस पोस्ट के माध्यम से अभिनेत्री ने जीवन को एक नदी से जोड़ा, जो उनकी संवेदनशीलता और गहरे चिंतन को दर्शाता है. उनके इस विचार ने प्रशंसकों का ध्यान खींच लिया. वे पोस्ट में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
पूजा भट्ट, जो अपनी बेबाकी और संवेदनशीलता के लिए जानी जाती हैं, अक्सर social media पर अपने विचारों और जिंदगी के अनुभवों को साझा करती रहती हैं.
इससे पहले उन्होंने Mumbai की सड़कों और बांद्रा के इलाकों की बिगड़ती हालत के खिलाफ आवाज उठाई थी.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यहां की सड़कों की मरम्मत नहीं करने और कई दिनों तक गड्ढों को खुला रखने को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए थे.
उन्होंने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, “Mumbai शहर, खासकर बांद्रा, बहुत बुरे हालात में है. हर जगह गड्ढे हैं. क्या यही वजह है कि मरम्मत के नाम पर अधिकतर सड़कें महीनों तक बंद या अवरुद्ध रहीं? यह उदासीनता कब खत्म होगी?”
पूजा भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक अभिनेत्री के तौर पर की थी, लेकिन फिर उन्होंने निर्देशन और प्रोडक्शन में भी कदम रखा और कई बेहतरीन फिल्में भी डायरेक्ट की हैं, जिनमें ‘सड़क’, ‘जिस्म’, और ‘दुश्मन’ जैसी फिल्में शामिल हैं. अभिनेत्री को ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी देखा गया था. वह अमेजन मिनी टीवी की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ का भी हिस्सा थीं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
Hike In Gold Rate: पहली बार सोने की कीमत में जबर उछाल!, चांदी भी तेज
लातेहार में नौ नक्सलियों ने पांच एके-47 सहित हथियारों के जखीरे के साथ किया सरेंडर
भारत में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट डिजाइन लीडरशिप फोरम हुआ लॉन्च
अफगानिस्तान में भूकंप से 622 लोगों की मौत, एस. जयशंकर ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
पीएम मोदी ने एससीओ समिट के सफल आयोजन के लिए चीनी राष्ट्रपति का जताया आभार