New Delhi, 14 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो घर में सफेदी करने के बहाने चोरी करता था. आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
शिकायतकर्ता नरेंद्र सिंह ने 30 जून को अपने घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि उनके घर से मोबाइल चोरी हो गया है. जिस समय मोबाइल चोरी हुआ उस समय आरोपी नासिर मौजूद था.
शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर राम कुमार और एसडब्ल्यूडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसके बाद Police ने नासिर को गिरफ्तार कर लिया. टीम में एसआई बच्चू सिंह, हेड constable कांतिलाल, हेड constable विनोद कुमार, हेड constable अजय कुमार, constable महेश, constable अंशु और constable सांवरिया शामिल थे.
आरोपी की पहचान बिहार के अररिया जिले के लक्ष्मीपुर बसंतपुर निवासी 20 वर्षीय नासिर के रूप में हुई है, जो अब मोतीलाल नेहरू कैंप जेएनयू, दिल्ली में रहता है.
Police अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद गठित टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी नासिर को 12 अक्टूबर को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ में नासिर ने खुलासा किया कि वह घरों में सफेदी का काम करता है. जून 2025 में, उसने नरेंद्र सिंह, निवासी बुध विहार मुनरिका गांव के घर में सफेदी का काम किया था और उसी दौरान मौका पाकर एक मोबाइल फोन चुरा लिया था. कुछ समय बाद ही उसने चोरी किए गए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था.
गिरफ्तार आरोपी नासिर को बरामद चोरी के मोबाइल फोन के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए थाना किशनगढ़ को सौंप दिया गया है. नासिर बिहार का रहने वाला है और हाल ही में मजदूरी के काम के लिए दिल्ली आया था. मामले में आगे की जांच जारी है.
–
एसएके/एएस
You may also like
क्रिकेट के बाद अब हॉकी में भिड़े भारत-पाकिस्तान, ड्रॉ रहा मुकाबला, दोनों टीमों के बीच हैंडशेक भी हुआ
'सरदार @150 यूनिटी मार्च' के तहत भाजपा झारखंड के सभी जिलों में 31 अक्टूबर से निकालेगी पदयात्राएं
AUS-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी
राघोपुर में तेजस्वी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, जनसुराज ने चंचल सिंह को उतारा