New Delhi, 6 नवंबर . जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में Thursday को छात्रसंघ चुनाव का नतीजा घोषित कर दिया जाएगा. 4 नवंबर को विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान हुआ था. अभी तक सामने आ रहे रुझानों में यहां लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन ने चार में से तीन सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक सीट पर आगे है. वाम दलों के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर अपनी बढ़त बना रखी है.
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उम्मीदवार महासचिव पद पर आगे चल रहा है. कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी यह चुनाव लड़ा है, लेकिन एनएसयूआई बुरी तरह पिछड़ रही है और चारों में से किसी भी सीट पर मुकाबले में नहीं है.
गौरतलब है कि विभिन्न वाम संगठन जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में इस वर्ष संयुक्त रूप से चुनाव लड़े हैं. वाम संगठन जैसे कि एसएफआई, आइसा और डीएसएफ लंबे समय बाद छात्रसंघ चुनाव में साथ आए हैं. इन वामदलों की ओर से अध्यक्ष पद के लिए अदिति मिश्रा मैदान में थी. अदिति मिश्रा फिलहाल अभी तक हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अन्य सभी उम्मीदवारों के मुकाबले आगे चल रही है. उपाध्यक्ष पद भी लेफ्ट उम्मीदवार कीझाकूट गोपिका बाबू को बढ़त हासिल है.
महासचिव पद पर लेफ्ट पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार सुनील यादव फिलहाल पीछे चल रहे हैं. अभी तक हुई गिनती में महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार राजेश्वर कांत दुबे मामूली अंतर से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
वहीं संयुक्त सचिव पर लेफ्ट उम्मीदवार दानिश अली को बढ़त हासिल है. फिलहाल चारों सीटों पर मतगणना जारी है और अंतिम नतीजे आने में अभी कुछ और समय लगेगा. इस वर्ष विश्वविद्यालय में कुल 8 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
जेएनयू के इन मतदान केन्द्रों पर Tuesday को सुबह 9 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई थी. यहां दो अलग-अलग पालियों में मतदान कराया गया था. पहली पाली का मतदान दोपहर 1 बजे तक चला. इसके बाद दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर दूसरी पाली का मतदान प्रारंभ हुआ था. जवाहरलाल लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव समेत विभिन्न संकायों के काउंसलर पद के लिए यह मतदान हुआ था.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न संकायों के कई काउंसलर पद पर जीत हासिल की है. विश्वविद्यालय के कुल 9,043 छात्र मतदाता थे. हालांकि विश्वविद्यालय में इस बार कुल 67 प्रतिशत मतदान हुआ, जो बीते वर्ष के मुकाबले कुछ कम है.
गौरतलब है कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अभाविप की ओर से अध्यक्ष पद पर विकास पटेल चुनाव मैदान में थे. उपाध्यक्ष पद पर तान्या कुमारी चुनाव लड़ रही थी. महासचिव पद के लिए राजेश्वर कांत दुबे व संयुक्त सचिव पद के लिए अनुज एबीवीपी के प्रत्याशी थे.
इसके अलावा, अन्य संगठनों ने भी इन चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में मुख्य मुकाबला लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच ही रहा है.
अंतिम चुनाव नतीजों की बात करें तो आज यानी 6 नवंबर को ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का नतीजा जारी किया जाएगा. इस साल जेएनयू छात्र संघ चुनाव कमेटी की ओर से एक ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी दी गई है. विश्वविद्यालय के छात्र इस वेबसाइट के जरिए लाइव रिजल्ट और अन्य आधिकारिक सूचनाएं हासिल कर सकेंगे. छात्र संगठनों ने इन चुनावों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व छात्रों से जुड़े अनेक मुद्दे उठाए हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने इन चुनावों में शोधार्थियों की फेलोशिप, हॉस्टल आवंटन की पारदर्शिता, वाई-फाई सुविधा के विस्तार, और अकादमिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण जैसे मुद्दे उठाए थे. विश्वविद्यालय के प्रत्येक स्कूल व केंद्र के छात्र इस चुनाव में मतदाता थे.
–
जीसीबी/एसके
You may also like

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, अफगानिस्तान पर की भीषण गोलीबारी, तालिबान ने दिया करारा जवाब

बिहार: मधुबनी में स्टार्टअप इंडिया पहल ने सफलता के नए अध्याय लिखे, युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर

6 महीने में 22% से ज्यादा चढ़ा अनील अग्रवाल की कंपनी का शेयर, अब हासिल किया बड़ा पावर परचेज एग्रीमेंट

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को

जूट मिल सप्ताह में पांच दिन चलाने के फरमान पर भड़के श्रमिक, रिषड़ा में पथावरोध




