नीमकाथाना, 2 सितंबर . राजस्थान के नीमकाथाना इलाके में पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोकन ग्राम पंचायत के पास स्थित कृष्णा माइंस में एक बड़ा हादसा हुआ. Tuesday को खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक हिस्सा अचानक दरक गया, जिसके नीचे तीन मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई.
पहाड़ दरकने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरे मजदूर को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतक मजदूर की पहचान गणेश्वर निवासी लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूर बिहार के नीतीश यादव हैं, जिन्हें नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीसरा मजदूर, उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी सुरेंद्र, अभी भी मलबे में फंसा हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह और पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया, “हादसे में मृत मजदूर का शव पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. घायल नीतीश यादव का इलाज नीमकाथाना अस्पताल में चल रहा है. मलबे में फंसे सुरेंद्र को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. खान विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.”
पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में चुनौती का सामना करना पड़ा.
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. उन्होंने इसे खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की कमी बताया. वहीं, प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
–
एससीएच
You may also like
गधे` से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
11:30` बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
GST Council Meeting : GST पर आज होगी बड़ी बैठक, क्या बदल जाएंगी टैक्स की दरें? आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
छत्तीसगढ़ और मंदसौर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदारों और बिचौलियों के ठिकानों पर मारा छापा
बीजिंग में सैन्य प्रदर्शन पर ट्रंप की टिप्पणी, चीन, रूस और उत्तर कोरिया पर लगाया साजिश का आरोप