Patna, 6 नवंबर . असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने Thursday को Patna में कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की ‘लाखपति दीदी योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना को असम ने भी अपनाया है.
सीएम सरमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जो स्कीम लाया, सेल्फ हेल्प ग्रुप की माताओं के बैंक अकाउंट में 10-10 हजार रुपए डालने का और आगे जाकर सभी को लाखपति दीदी बनाने का, उसे असम ने भी अपनाया है. असम में जो महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं, उनके खातों में हम लोगों ने भी 10-10 हजार रुपए डाले हैं.
सीएम सरमा ने सीमा से लगे राज्यों में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज को लेकर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि Jharkhand से लेकर बिहार, बंगाल और असम तक, इन राज्यों में बांग्लादेश सीमा के नजदीक होने के कारण आबादी का स्वरूप तेजी से बदल रहा है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में बड़ा डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है, जो देश के लिए बड़ी चुनौती है. एसआईआर से कुछ समाधान हुए हैं, लेकिन इस बदलाव को रोकने के लिए बड़े कदम उठाने जरूरी हैं. Prime Minister Narendra Modi इस पर काम कर रहे हैं. बंगाल और Jharkhand की हालत बहुत खराब है. यह कोई Political मुद्दा नहीं है, बल्कि हमारी अस्मिता का मुद्दा है.
उन्होंने आगे कहा कि पहले केवल असम में इस विषय पर चर्चा होती थी, लेकिन अब बिहार, Jharkhand और बंगाल में भी यह मुद्दा राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बन गया है. उन्होंने भरोसा जताया कि पीएम मोदी देश की अस्मिता की रक्षा के लिए इस दिशा में बड़ा कदम जरूर उठाएंगे.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से भारतीय सेना पर दिए गए बयान पर भी Chief Minister ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है, वह देश को कमजोर करने की कोशिश है. जो लोग देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं, वे जाति या धर्म के आधार पर नहीं लड़ते. सेना में ऐसे शब्द कहना देश के जवानों का अपमान है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है. Supreme court को इस पर खुद संज्ञान लेना चाहिए और या तो उन्हें देशद्रोही घोषित करे या पागल.
–
पीएसके
You may also like

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी

सस्पेंड दिनेश वर्मा बने बिरसा मुंडा कारा के नए सहायक जेलर

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली




