काहिरा, 8 अक्टूबर . मिस्र के President अब्देल फतह अल-सिसी गाजा शांति योजना को लेकर चल रही वार्ता को सकारात्मक मान रहे हैं. दावा किया कि गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए चल रही बातचीत के बारे में मध्यस्थों से मिल रही रिपोर्ट “बेहद उत्साहजनक” है.
काहिरा में Police अधिकारियों के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा, “कल कतर, मिस्र और President ट्रंप के दूतों के प्रतिनिधिमंडल शर्म अल-शेख पहुंचे और मुझे उनसे बेहद उत्साहजनक रिपोर्ट मिली.”
उन्होंने बताया कि मिस्र युद्ध को समाप्त करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है और अमेरिकी President ट्रंप के प्रयासों की बार-बार सराहना की.
उन्होंने कहा, “युद्धविराम, कैदियों और बंदियों की वापसी, गाजा का पुनर्निर्माण और एक शांतिपूर्ण Political प्रक्रिया की शुरुआत होने की राह पर है. इससे फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना होगी और मान्यता भी मिलेगी; इसका मतलब है कि हम स्थायी शांति और स्थिरता के सही रास्ते पर हैं.”
इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप से युद्ध समाप्त करने के लिए काम जारी रखने का आग्रह किया और अगर ऐसा कोई समझौता होता है, तो अमेरिकी President को व्यक्तिगत रूप से गाजा समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मिस्र आने का निमंत्रण दिया.
बता दें ये वार्ता मिस्र के लाल सागर स्थित रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में चल रही है. Tuesday को हमास और इजरायल के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू हो गई. मिस्र, कतर, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका इसमें मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं.
मिस्र के Governmentी अल-क़हेरा न्यूज़ ने बताया कि राजनयिक सूत्रों ने वार्ता के नवीनतम दौर को “सकारात्मक” बताया, जिससे यह उम्मीद बढ़ती है कि दो साल से चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए जल्द ही कोई सफलता मिल सकती है.
मिस्र के Governmentी अल-कहेरा न्यूज ने बताया कि Monday से Tuesday रात तक चली चर्चा का पहला दौर “सकारात्मक रूप से समाप्त” हुआ और बाद में भी बातचीत जारी रहने की उम्मीद है.
–
केआर/
You may also like
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
बंधकों की रिहाई पर हमास सहमत, फिलिस्तीन से इजरायली सेना की होगी चरणबद्ध वापसी
job news 2025: एमटीएस, ड्राफ्ट्समैन, फायरमैन सहित कई पदों पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आप भी आवेदन
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
साईबर फॉड के मामले में रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार