Mumbai , 27 अगस्त . गणेशोत्सव के अवसर पर Mumbai एक बार फिर भक्ति और उत्साह से सराबोर है. शहर के खेतवाडी इलाके में इस बार गणपति बप्पा को एक अलग और बेहद अनोखे रूप में प्रस्तुत किया गया है. खेतवाडी में गणेश उत्सव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम को रखा गया है.
इस थीम में बप्पा को देशभक्ति के प्रतीक रूप में सजाया गया है. उनकी विशाल मूर्ति में एक हाथ में ‘सिंदूर’ और दूसरे हाथ में सुदर्शन चक्र को रखा गया है, जबकि वे पूरे गौरव के साथ तिरंगा लहराते हुए खड़े हैं.
यह स्वरूप उस साहसी कार्रवाई की याद दिलाता है जब पहलगाम हमले के बाद Government of India ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. खेतवाडी मंडल ने इसी भावना को आधार बनाकर इस वर्ष की गणपति मूर्ति तैयार की है.
मंडल के आयोजकों का कहना है कि इस थीम के माध्यम से वे बप्पा को एक रक्षक और राष्ट्र-सेवक के रूप में दिखाना चाहते थे, जो न सिर्फ भक्तों के दुख हरते हैं, बल्कि देश की रक्षा के लिए भी तत्पर हैं. आयोजकों ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हमने गणेश प्रतिमा के साथ राफेल विमान को रखा है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर उन्होंने कहा कि आज का हिंदुस्तान बिल्कुल अलग है और अलग तरीके से सोचता है. हमारा डिफेंस सेक्टर बहुत मजबूत हो चुका है.
इसी तरह महाराष्ट्र के पुणे में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए और ढोल-ताशों की गूंज में बप्पा का स्वागत किया गया.
Mumbai के लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. गणेशोत्सव के दौरान प्रसिद्ध ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. दर्शन के लिए लंबी कतारें देखने को मिलीं और भक्तों में खासा उत्साह नजर आया. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही है.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
क्यों वर्जित है मक्का मदीना में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश? जानिए ऐसा सच जो आपको नहीं पता होगा`
RPSC में फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र का खेल पकड़ में आया, मेडिकल जांच अनिवार्य करने से कई अभ्यर्थियों में हड़कंप
Rajasthan Weather Alert: जयपुर से सवाई माधोपुर तक मूसलाधार बारिश का कहर, अगले 72 घंटे के लिए जारी हुआ सबसे बड़ा अलर्ट
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम जापान रवाना होंगे, भारत-जापान शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
जर्मन कप : केन के आखिरी मिनट के गोल से बायर्न म्यूनिख की जीत