Patna, 22 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का चेहरा बताया है और कहा कि उन्हें जनता ने अपना Chief Minister मान लिया है.
Patna में से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जनता के Chief Minister हैं. यह बात सबको पता है. चाहे कांग्रेस हो या हमारे गठबंधन के अन्य सहयोगी, सभी ने एक स्वर में कहा है कि 2020 में तेजस्वी Chief Minister का चेहरा थे. 2025 में भी वे ही चेहरा हैं. इसमें कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है, इसलिए कोई ‘किंतु-परंतु’ का सवाल ही नहीं उठता. यह पूरी तरह साफ है.
तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तेजस्वी के हाथों में ही नेतृत्व सौंपा है. 2020 में भी तेजस्वी ही चेहरा थे, 2025 में भी वे ही चेहरा हैं. किसी दूसरे का नाम तो कांग्रेस ने लिया नहीं.
महागठबंधन की एकजुटता पर सवालों के बीच तिवारी ने कहा कि Thursday को Patna में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी फैसले घोषित हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सभी चीजों की घोषणा हो जाएगी. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है. महागठबंधन में ऑल इज वेल है. सभी फैसले हो चुके हैं. संवाददाता सम्मेलन में शीर्ष नेतृत्व द्वारा सभी जानकारियां दी जाएंगी.
उन्होंने पप्पू यादव के बयानों पर कहा कि कांग्रेस ने खुद ही उनके बयानों से पल्ला झाड़ लिया है, इसलिए उनका कोई नोटिस लेना बेकार है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. लेकिन, मंचों पर उनकी अजीबो-गरीब हरकतें वायरल वीडियो से साफ दिख रही हैं. इससे स्पष्ट है कि आदरणीय नीतीश कुमार अब Chief Minister की कुर्सी संभालने की स्थिति में नहीं हैं. उनकी स्थिति ठीक नहीं है. हम ईश्वर से कामना करते हैं कि वे दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें, लेकिन नीतीश कुमार पूरी तरह गड़बड़ा गए हैं.
उन्होंने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की Government बन रही है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
गोवर्धन पूजा प्रकृति से जुड़े रहने की देती है सीखः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सड़क पर युवक का शव फेंककर कार चालक फरार
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर` निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
ॐ उच्चारण आत्मा का वो चमत्कारी संगीत है जो कैंसर हृदय` रोग रक्त चाप और मानसिक तनाव को हमेशा के लिए जड़ से मिटा देगा जरूर पढ़े
इन 10 तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर` 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल