हजारीबाग, 22 सितंबर . GST में हुए सुधार के तहत रेट में हुई कटौती से Jharkhand के हजारीबाग में खुशी का माहौल है. लोग खरीदारी के लिए बाजारों में निकलने लगे हैं. आम हो या खास, सभी Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद दे रहे हैं.
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने आम जनता के लिए बड़ी राहत दी है. इससे समाज के हर तबके को लाभ मिलेगा. जो पैसा बचेगा इससे लोग अपनी दूसरी जरूरत की चीजों में इस्तेमाल कर पाएंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मोदी Government ने सालभर में दो बार आम लोगों को टैक्स में बड़ी राहत दी. पहली बार में 12 लाख तक की आय को इनकम टैक्स स्लैब से बाहर किया गया, दूसरी बार GST में इतना बड़ा रिफॉर्म हुआ है. इससे बाजार में गति आएगी, गरीबों को राहत मिलेगी और महंगाई में लगाम लगेगा.
वहीं, GST में हुए इस रिफॉर्म के बाद महिलाओं में भी हर्ष का माहौल है. अर्चना सिन्हा ने से खास बातचीत में कहा कि आने वाले महीने में कई त्योहार हैं, इसके लिए महिलाओं में भी खुशी देखी जा रही है. हजारीबाग की स्थानीय महिलाओं ने कहा कि अभी नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है. इसके बाद भी कई पर्व हैं.
ज्योत्सना देवी ने कहा कि मोदी Government ने रसोई से लेकर कई चीजों में GST में राहत दी है. दुर्गा पूजा और छठ पर्व में बच्चे आसानी से नए कपड़े खरीद कर दे पाएंगे. धनतेरस के अवसर पर लोग अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी खरीद कर पाएंगे.
हजारीबाग के कपड़ा व्यवसाय संघ के सचिव सुनील गुप्ता ने कहा कि बाजार में कई दिनों से रौनक नहीं थी, लोग इस बात की इंतजार में थे कि GST रिफॉर्म लागू होगा और सामानों की खरीदारी करेंगे. इस रिफॉर्म के बाद बाजार में लोग निकलने शुरू हो चुके हैं और अनुमान है कि पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी बिक्री इस बार दुकान में होगी.
–
एएसएच/एएस
You may also like
आज तक कोई नहीं सुलझा पाया हाबूर का रहस्य, ये पत्थर दूध को बना देता है दही
उपग्रह डेटा, पुरातात्विक साक्ष्य व मंदिर भूगोल से प्राचीन पर्यावरणीय दूरदर्शिता उजागर
दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित
10 मिनट में कर दी 6 हत्याएं! कहानी उस शख्स की, जिसने भाभी के प्यार में कुल्हाड़ी से काट डाला पूरा परिवार
जितनी उम्र उतने ही लो इस` देसी चीज के दाने फिर देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ