पुणे, 12 अक्टूबर . पुणे में Sunday को उपChief Minister अजित पवार ने वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट का दौरा किया, जहां उन्होंने राज्य की शुगर इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए अजित पवार ने बताया कि इस बैठक में राज्यभर की शुगर फैक्ट्रियों के पदाधिकारियों और अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था.
अजित पवार ने बताया कि शुगर इंडस्ट्री में सिंचाई से जुड़ी समस्याएं, फॉस्फेट की कमी, और सोलर ऊर्जा के उपयोग को लेकर कई चुनौतियां हैं. खासकर, फैक्ट्रियों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया को लेकर आने वाली दिक्कतों पर चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में Government इन प्रक्रियाओं को और आसान बनाने पर विचार कर रही है ताकि उद्योग सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कर सके.
उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में शुगर इंडस्ट्री की कार्यक्षमता बढ़ाने के उपायों पर बात हुई. अगर हमारी मिलें तकनीकी रूप से अधिक सक्षम होंगी, तो उत्पादन लागत कम होगी और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.
इस मीटिंग की खास बात यह रही कि इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग पर भी चर्चा की गई. अजित पवार ने कहा कि जैसे अन्य क्षेत्रों में एआई का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है, वैसे ही कृषि और शुगर उद्योग में भी इसका उपयोग बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारा कृषि क्षेत्र इस तकनीकी बदलाव से पीछे रह जाए.
वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट को उन्होंने राज्य का एक महत्वपूर्ण अनुसंधान केंद्र बताया. उन्होंने जानकारी दी कि इस संस्थान ने इस वर्ष किसानों के लिए प्रोत्साहन राशि में बढ़ोत्तरी की है. पहले 9,250 रुपए प्रति हेक्टेयर दिए जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 18,250 रुपए प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है. इसके अलावा, बाकी 6,750 रुपए शुगर फैक्ट्रियां भरेंगी, जिससे कुल 25,000 रुपए प्रति हेक्टेयर किसानों को लाभ मिलेगा.
वहीं, विधायक संग्राम जगताप के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा कि यह पार्टी की विचारधारा के अनुरूप नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बयान पर पार्टी ने नोटिस जारी किया है. कोई भी Political पार्टी अपने विचारों के खिलाफ बयान देने वाले व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकती. नोटिस के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक
ऑटो सेक्टर में फिर छाई टाटा और मारुति! सितंबर में बिक्री के आंकड़े चढ़े ऊपर, रिटेल मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी