भोपाल, 23 अप्रैल . मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे भारत के सम्मान और स्वाभिमान पर सीधा हमला करार दिया है. पटवारी ने कहा कि इस हमले में हमारे देशवासियों की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई, वह केवल एक आतंकी घटना नहीं, बल्कि भारत विरोधी ताकतों की एक गहरी साजिश है.
उन्होंने कहा कि यह हमला भारत की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों को चुनौती देने की कोशिश है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
जीतू पटवारी ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ खड़ी है और सरकार से यह अपील करती है कि जो भी संगठन या देश इस हमले में शामिल हैं, उन्हें जल्द से जल्द चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. पूरा देश इस समय एकजुट है और ऐसी ताकतों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग करता है. पटवारी ने इसे केवल हत्याकांड नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और गरिमा पर कुठाराघात बताया.
उन्होंने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक और संवैधानिक देश है, जहां हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त हैं. भारत का संविधान न जाति देखता है, न धर्म, न ऊंच-नीच, न अमीरी-गरीबी. यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और इसी संवैधानिक ताकत से देश को चलाया जाता है. ऐसे में जो भी ताकतें इस देश की मूल भावना और उसके नागरिकों के अधिकारों पर हमला करने की कोशिश करेंगी, उन्हें करारा जवाब मिलेगा.
पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की कि वह ऐसे आतंकियों और उनके समर्थकों को नष्ट करने के लिए कठोर कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर उस कदम में सरकार के साथ खड़ी है जो देश की रक्षा, सम्मान और एकता के लिए जरूरी है. इस कठिन समय में देश की जनता एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 25 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था.
–
पीएसएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला: कारी इसहाक गोरा ने कहा, दोषियों को ऐसी सजा मिले जो नजीर बन जाए
बजरंग पुनिया ने पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
Travel Tips: पार्टनर को Trishla Farmhouse पर दें जन्मदिन की पार्टी, यादगार बन जाएगा दिन
“मैंने अपनी वर्जिनिटी एक फिल्म स्टार को 18 करोड़ रुपये में बेच दी”, साल की युवती का सनसनीखेज दावा ♩
कौन है ये भाभी जी जिसने पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना? गांव में घर बैठे कमाती है लाखों ♩