नई दिल्ली, 26 अप्रैल . एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि दिन में केवल तीन मिनट की हल्की-फुल्की गतिविधि भी बुजुर्ग लोगों में दिल का स्वास्थ्य बेहतर बनाने में योगदान दे सकती है. पहले के अध्ययन से यह साबित हुआ है कि जैसे ही लोगों की उम्र बढ़ती है, वे शारीरिक गतिविधियों में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं, जिससे उन्हें कार्डियोवैस्कुलर समस्याएं बढ़ सकती हैं.
यूके और ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में पाया कि घर के रोज़मर्रा के काम या शॉपिंग करना जैसी छोटी लगने वाली चीजें भी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाती हैं और स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकती हैं. आकस्मिक शारीरिक गतिविधि (आईपीए) में दैनिक जीवन की गतिविधियां शामिल हैं और इसमें भोजन तैयार करना, घर को साफ रखना, लॉन की घास काटना या बागवानी करना शामिल है.
यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के शोधकर्ताओं ने कहा, दैनिक आईपीए या हल्की-फुल्की गतिविधियों के जरिए दिल की बीमारियों में राहत पाई जा सकती है. यह खासकर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है जो सही तरीके से निर्धारित की गई एक्सरसाइज नहीं कर पाते.
जर्नल सर्कुलेशन में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, टीम ने 24,139 लोगों के डेटा का विश्लेषण किया. इन लोगों ने कलाई पर मॉनिटर्स बांधे थे, जिससे उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा सके. यह ऐसे लोग थे जो एक्सरसाइज नहीं करते थे. इन लोगों की तुलना की गई जो कम एक्टिव हैं. इन लोगों के आंकड़ों की तुलना उन लोगों से की गई जिनकी घड़ियों ने दिखाया कि वे नियमित रूप से मध्यम स्तर की शारीरिक गतिविधि करते थे, और उन लोगों से भी की गई जो कम या ज्यादा सक्रिय थे.
अध्ययन में पाया गया कि जो लोग रोज़ाना थोड़ी-बहुत मध्यम स्तर की शारीरिक गतिविधियां करते थे, उन्हें हृदय संबंधी बीमारी होने या उससे मरने का खतरा कम था.
विशेष रूप से, टीम ने पाया कि जो लोग दिन में कम से कम तीन मिनट के लिए मध्यम रूप से सक्रिय रहते थे, उनमें दिल का दौरा, स्ट्रोक या अन्य हृदय संबंधी घटनाओं की संभावना कम हो जाती थी.
शोधकर्ताओं ने कहा कि जरूरी यह है कि हर दिन कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए शारीरिक गतिविधि करने की कोशिश की जाए.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
हिसार: स्वदेशी जागरण मंच की टीम ने विजन 2047-समृद्ध एवं महान भारत इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा
हिसार : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में हिमालय परिवार ने किया रोष प्रदर्शन
प्रियंका गांधी को जब 13 साल की उम्र हो गया था प्यार: इस शख्स को देखते ही दे बैठी थी दिल ⤙
आतंकवादियों को भेजने वाला देश अब किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : तरुण चुघ
रोजगार मेले के लिए पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व को बधाई : रामनाथ ठाकुर