यरूशलम, 15 अगस्त . इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत और इजरायल को “दो गौरवशाली लोकतंत्र” बताया. उन्होंने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं.
अपने संदेश में प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल ने साथ मिलकर अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों की साझेदारी के सबसे अच्छे दिन अभी आने बाकी हैं.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने संदेश में कहा, “मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. इजरायल और भारत दो मजबूत लोकतंत्र हैं, जो इतिहास, नवाचार और गहरी दोस्ती से जुड़े हैं. दोनों देशों ने मिलकर अब तक बहुत कुछ हासिल किया है, और हमारी साझेदारी का सबसे अच्छा दौर अभी आना बाकी है.”
इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने भी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत की जनता को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत की दोस्ती इजरायल को और मजबूती देगी.
भारत के स्वतंत्रता दिवस पर इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “मैं भारत के सभी लोगों को शांति और समृद्धि की कामना करता हूं. इन कठिन दिनों में इजरायल के साथ आपकी दोस्ती हमें मजबूत बनाती है. मैं आशा करता हूं कि हमारे देशों के रिश्ते और गहरे हों और हम जल्द ही अपने सभी बंधकों की सुरक्षित वापसी देख सके.”
इजरायली संसद (नेसेट) के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने भी Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला और भारत की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में बिरला और अन्य नेताओं के साथ ली गई एक पुरानी तस्वीर भी साझा की.
एक्स पर साझा की गई पोस्ट में नेसेट अध्यक्ष अमीर ओहाना ने लिखा, “भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं! नेसेट की ओर से, मैं अपने प्रिय मित्र ओम बिरला और भारत के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं. हमारे देशों और सांसदों के बीच दोस्ती हमेशा मजबूत बनी रहे.”
भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अज़ार ने New Delhi के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को “प्रेरणादायक” बताया. उन्होंने इस प्रतिष्ठित स्थल पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की.
–
एसएचके/एएस
You may also like
आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए यूएस भारत के साथ मिलकर काम करेगा : अमेरिकी विदेश मंत्री
कोरबा : महापौर ने किया निगम कार्यालय साकेत में ध्वजारोहण
Shri Krishna Janmashtami 2025 HD Images and Photos: हैप्पी जन्माष्टमी 2025 शायरी, तस्वीरें, कोट्स, SMS और शुभकामना संदेश
War 2: पहले दो दिनों में 60% की वृद्धि, क्या होगी फिल्म की कुल कमाई?
Independence Day 2025: भारतीय सेना की शान बढ़ाते हैं ये क्रिकेटर्स, कोई एयरफोर्स तो कोई आर्मी मैन