Lucknow, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने बिहार में एनडीए Government बनने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन का अस्तित्व खतरे में आ गया है.
बिहार चुनाव पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “बिहार की जनता बहुत बड़ा बदलाव लाने वाली है, क्योंकि राजद और कांग्रेस का अस्तित्व अब खतरे में है. पहले चरण के ही चुनाव में महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान करने आई थीं और Prime Minister मोदी के बारे में सकारात्मक बातें सुनने को मिली हैं. पिछली बार की तुलना में जनता ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया.”
उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है. जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे पता चलता है कि एनडीए अधिक से अधिक सीट पर पहले ही चरण में जीत रहा है. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस तरह से काम हो रहा है, उससे बिहार लगातार विकास कर रहा है और जनता का विश्वास भी बढ़ रहा है.
बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा पर हुए हमले पर दिनेश शर्मा ने कहा, “ये लोग सत्ता के सपने में इतनी हिंसा कर रहे हैं. पिछली बार जब ये सत्ता में थे, तब भी इन्होंने यही किया था और अब भी ये इतनी अराजकता फैला रहे हैं.”
बता दें कि लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ. यह घटना कथित तौर पर तब हुई जब राजद समर्थकों के एक समूह ने उपChief Minister के वाहन को घेर लिया. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने काफिले पर पथराव करने का भी प्रयास किया.
घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
दिनेश शर्मा ने आगे कहा, “राहुल गांधी के बयानों में जनता के प्रति गंभीरता का अभाव है, क्योंकि सभी जानते हैं कि वे केवल सनसनी फैलाते हैं और फिर गायब हो जाते हैं.”
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

7 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: आज मनचाही सफलता से खुलेगी किस्मत, दूर होंगे पुराने मनमुटाव

Traffic Jam In Delhi: दिल्ली में आज लग सकता है भीषण ट्रैफिक जाम, इन रास्तों पर जाने से बचें दिल्लीवाले




