Patna, 25 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने के दावे पर Union Minister जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिसका परिवार ही भ्रष्टाचार के लिए मशहूर हो, उस परिवार का सदस्य कैसे भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर सकता है.
मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका लें. वे Government बनाने नहीं जा रहे. वे 2010 के चुनाव परिणाम को याद रखें. जीतन राम मांझी ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से Government बनाएगा.
उन्होंने कहा कि Lok Sabha चुनाव में भ्रम फैलाया गया था, लेकिन बिहार की जनता अब किसी भ्रम में नहीं आएगी. मांझी ने कहा कि अगर तेजस्वी काल्पनिक योजनाएं बनाना चाहते हैं या शासन करने का सपना देखना चाहते हैं तो उन्हें अपने मन की करने दें. एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ Government बनाने जा रहा है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि बिहार में विकास करने की वाली Government को चुनना है. Lok Sabha में जो पैतरा आजमाया था, वह इस चुनाव में काम नहीं करने वाला है, जनता समझदार है.
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति दिन-रात भ्रष्टाचार में लिप्त रहा हो, वह बिहार में भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा कैसे कर सकता है. तेजस्वी भ्रष्टाचार मिटाना तो दूर, बिहार के गरीबों को उनका हक भी नहीं दिला सकते. वे कहते हैं कि भ्रष्टाचार के आरोप पर अपनी परछाई को भी सजा देंगे, तो पहले खुद को सजा दे दें.
राजद शासन को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल के जंगल राज में भ्रष्टाचार और नरसंहार की घटनाएं आम थीं. मछुआरों को लूटा जाता था, एजेंसी की गाड़ियां छीन ली जाती थीं और गरीबों की जमीन हड़पी जाती थी. नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लेने वाले तेजस्वी भ्रष्टाचार पर कैसे बोल सकते हैं.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर वे Chief Minister बनते हैं, तो बिहार के लोग भी Chief Minister बनेंगे. इतना ही नहीं, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाएंगे. पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली Government हम लोगों को बनाना है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

झुनझुना पकड़ा दिया... दिल्ली में AAP ने BJP को इस मुद्दे पर जमकर घेरा, बैठक रही बेनतीजा

'माचिस' के 29 साल पूरे होने पर जिम्मी शेरगिल ने शेयर की पुरानी यादें, ऐसे शुरू हुआ था अभिनय का सफर

बुर्के की आड़ में फल-फूल रहा है आतंकवाद... BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान- चेहरा दिखाकर ही वोटिंग हो

Danapur Assembly Seat: बिहार का कैंटोनमेंट बना इलेक्शन का हॉटस्पॉट! दानापुर में अबकी बार यादव Vs यादव

31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक 'एकता और राष्ट्र निर्माण' के संदेश के साथ मनाई जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती




