गयाजी, 22 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की जीविका दीदियों के लिए की गई घोषणाओं पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सिंह ने तेजस्वी को ‘झूठा’ बताते हुए कहा कि वे जनता को मूर्ख समझ रहे हैं.
मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को ‘जंगलराज’ करार देते हुए अपहरण उद्योग का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि जंगलराज का वह काला दौर आज भी बिहार की जनता भूल नहीं पाई है. अपराधी Government के संरक्षण में अपराध करते थे. उस कालखंड में लोगों का घर से निकलना मुश्किल था.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने Wednesday को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी पार्टी की Government बनने पर जीविका दीदियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी Government बनी तो इन सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में अपहरण का उद्योग चलता था और उसे Government का संरक्षण प्राप्त था. बिहार अपहरण और हत्याओं का केंद्र बन गया था. ऐसे में जो मैंने पहले कहा है, आज भी अपनी उस बात पर अडिग हूं.
सुशील कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें समझ नहीं है. वे झूठ बोलते हैं, लेकिन उनको उतना झूठ बोलना चाहिए जितना पच सके. वे जनता को मूर्ख समझ रहे हैं. इनकी योजना फिर से गरीब, पिछड़े और दलित लोगों की छोटी-सी जमीन हड़पने की है. इसके बाद वे किसके पास कितनी जमीन है, यह जानकारी लेकर अपने नाम पर लिखवा लेंगे. नौकरी मिलेगी या नहीं, यह तो ईश्वर जाने. रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इसी तरह उन्होंने और उनके परिवार के लोगों ने कई लोगों से जमीन अपने नाम लिखवा ली थी, जिसका मुकदमा झेल रहे हैं. फिर से यही तैयारी है, गरीबों की जमीन लिखवा लेंगे, नौकरी मिलेगी या नहीं, यह भगवान जाने.
भाजपा नेता ने दावा किया कि चुनावी घोषणा और धरातल पर काम करना दोनों अलग बात होती है. बिहार की जनता ने देखा है कि जंगलराज में क्या-क्या परेशानियां उन्हें झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कभी भी बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं कराएगी.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
लाडकी बहिन योजना में 1500 के लिए 12431 पुरुषों ने बदला अपना 'लिंग'! महायुति सरकार से धोखा, 242404500 रुपये का गबन
iPhone 16 Plus पर 21,910 रुपये की मोटी छूट, Apple के फोन को यहां से खरीदा तो बचेगा खूब पैसा
'लोग अपनी असलियत दिखा... मुखौटे उतर जाते हैं', नसीरुद्दीन शाह पर बिदके अनुपम खेर, 'खून में चापलूसी' पर पलटवार
30 रुपये से कम प्राइस वाले शेयर का कमाल, 2 साल में 260% का रिटर्न, विदेशी निवेशकों ने दिखाई रुचि
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन संपन्न