नई दिल्ली, 25 मई . महिलाओं की वजाइनल हेल्थ को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार शर्म या झिझक की वजह से महिलाएं समस्याएं छुपा लेती हैं. ऐसी ही एक समस्या है बार्थोलिन सिस्ट, जिसमें वजाइना के पास एक छोटी गांठ बन जाती है. ये गांठ तब दर्दनाक होती है जब उसमें इंफेक्शन हो जाता है या इसका आकार बढ़ जाता है. शुरुआत में दवाइयों से इसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन अगर सिस्ट बड़ी हो जाए तो सर्जरी करानी पड़ती है. कुछ महिलाओं में यह सिस्ट बार-बार हो जाती है. आखिर क्या है ये बार्थोलिन सिस्ट और इसके कारण, चलिए आपको बताते हैं-
पहले बात करते हैं बार्थोलिन सिस्ट क्या है? अमेरिकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) के नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसन में छपी एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक, बार्थोलिन सिस्ट वजाइना में मौजूद गांठ होती है. यह समस्या तब होती है, जब वजाइना के दोनों ओर स्थित बार्थोलिन ग्लैंड का रास्ता ब्लॉक हो जाता है. अगर यह ब्लॉकेज बनी रहती है, तो यह सिस्ट होने की वजह बन सकती है. इसके अलावा, अगर पहले इंफेक्शन के दौरान इलाज या सर्जरी ठीक से नहीं हुई है, तो भी इस सिस्ट की समस्या बार-बार हो सकती है.
शारीरिक संबंध के चलते भी बार-बार सिस्ट की समस्या हो सकती है. वजाइना में फ्लूड ड्रेनेज में बाधा भी बार-बार गांठ बना सकती है. हार्मोन के बदलाव एक साथ होने से भी सिस्ट की संभावना बढ़ जाती है. तनाव भी एक बड़ा कारण हो सकता है, क्योंकि तनाव बढ़ने से इम्यूनिटी पर असर पड़ता है. ऐसे में वजाइनल हेल्थ भी प्रभावित होती है, जो बार-बार सिस्ट होने की वजह बन सकती है.
बार्थोलिन सिस्ट अगर छोटी है, तो इसमें दर्द का एहसास कम या ऐसा भी हो सकता है कि इसमें दर्द नहीं हो. लेकिन खुजली की समस्या बनी रहेगी. वहीं अगर ये सिस्ट बड़ी हो जाए, तो चलने या बैठने में असुविधा हो सकती है. शारीरिक संबंध बनाते समय दर्द हो सकता है. वजाइना में सूजन या लाल होना और बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं.
इसके बचाव के लिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
बारात से बालक का अपहरण, सात घंटे बाद बरामद
लखनऊ : कैसरबाग बस अड्डा पर वकीलों के गुटों में फायरिंग, दो घायल
Sandeep Reddy Vanga new film : स्पिरिट' में प्रभास के साथ दिखेंगी तृप्ति डिमरी, संदीप रेड्डी वांगा संग दोबारा करेंगी काम
1971 की जंग में कराची पर हमले में रॉ के जासूसों की क्या थी भूमिका - विवेचना
भारत के नए टेस्ट कप्तान गिल ने कहा: 'बड़ा सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी'