New Delhi, 11 नवंबर . President द्रौपदी मुर्मू छह दिवसीय अफ्रीकी देशों की यात्रा पर हैं. इस क्रम में अंगोला की चार दिवसीय यात्रा संपन्न करने के बाद President मुर्मू Tuesday को बोत्सवाना के लिए रवाना हो गईं. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायवाल ने दी.
इससे पहले President द्रौपदी मुर्मू ने लुआंडा में अंगोला के स्वतंत्रता दिवस की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा लिया. समारोह के दौरान, President ने अंगोला की नागरिक और सैन्य परंपराओं को देखा.
President द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला की राजधानी लुआंडा में India के राजदूत द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया. President ने कहा कि भारत-अंगोला साझेदारी समानता, आपसी विश्वास और प्रगति की साझा आकांक्षाओं पर आधारित है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार, निवेश और लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के अपार अवसर मौजूद हैं. उन्होंने अंगोला में भारतीय समुदाय के सदस्यों से India और अंगोला की साझा समृद्धि को साकार करने के प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया.
President जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लॉरेंको के निमंत्रण पर President द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लिया. लुआंडा के प्राका दा रिपब्लिका में आयोजित एक रंगारंग समारोह में, President ने President लौरेंको के साथ अंगोला की सैन्य और सांस्कृतिक परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन देखा.
President ने कहा कि India अपने अफ्रीकी पार्टनर्स, विशेषकर अंगोला, के साथ संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है. यह साझेदारी समानता और पारस्परिक विश्वास के सिद्धांतों पर आधारित है. India ने अफ्रीका क्षेत्र के साथ अपने सहयोग को इंडिया अफ्रीका फोरम समिट के ढांचे के अंतर्गत विकसित किया है.
अंगोला, India की ऊर्जा सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है. इसी प्रकार भारत, अंगोला के शीर्ष ट्रेड पार्टनर्स में से एक है. पिछले वर्ष हमारे द्विपक्षीय व्यापार ने 5 अरब डॉलर का ऐतिहासिक स्तर पार किया.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

भैरवाष्टमी पर काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव सहित अष्ट भैरव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा

दशाश्वमेध घाट पर दिल्ली ब्लास्ट में मारे गये नागरिकों के नाम दीपदान

अमेरिका में एयरोस्पेस इंजीनियर बनना है, डिग्री लेकर कहां मिलेगी सबसे जल्दी जॉब? देखें टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट

कोषागार घोटाले के आरोपित की गिरफ्तारी पर रोक

कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव: 9 नए सचिवों की नियुक्ति




