Mumbai , 23 अक्टूबर (आईएएनस). सुपरस्टार प्रभास ने अपने जन्मदिन के मौके पर प्रशंसकों को नया तोहफा दिया. उन्होंने Thursday को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फौजी’ की पहली झलक शेयर की.
Actor ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में संस्कृत श्लोक लिखा, “पद्मव्यूह विजयी पार्थः पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः. गुरुविरहितः एकलव्यः जन्मनैव च योद्धा एषः॥ फौजी.”
बता करें पोस्टर की तो, इसमें प्रभास का लुक काफी इंटेंस और पावरफुल नजर आ रहा है. उनकी आंखों में गुस्सा साफ झलक रहा है.
पोस्टर में ब्रिटिश Government का झंडा जलता नजर आ रहा है. वहीं, प्रभास इसके पीछे खड़े हैं, और उनकी आंखों में गुस्सा साफ झलक रहा है. यह सीन स्वतंत्रता संग्राम या विद्रोह की कहानी की ओर इशारा कर रहा है. पोस्टर देख फैंस फिल्म को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं. वे अब इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
‘फौजी’ को माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म में प्रभास के अलावा, दिग्गज Actor मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और जयाप्रदा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है.
हनु ‘सीतारामम’ जैसी सुपरहिट फिल्म रिलीज कर चुके हैं, जिस वजह से फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
प्रभास के पास इस समय कई फिल्में रिलीज के लिए लाइन में लगी हैं. उनकी चर्चित फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ 31 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर रिलीज होगी. वहीं, विदेशों में इसका प्रीमियर 29 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. वहीं, प्रभास की दूसरी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मेकर्स ने इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है.
फिल्म का निर्देशन और लेखन मारुति ने किया है. इसमें प्रभास के साथ-साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like

शिल्पा शेट्टी को क्या हो गया? इंस्टा पर कर रहीं 'मौत' की बात, 60 करोड़ धोखाधड़ी केस के बीच रहस्यमयी पोस्ट

जिस हलाल सर्टिफाइड मीट पर मचा बवाल उसका अलीगढ़ में होता है 7 हजार करोड़ का कारोबार! इन देशों में ज्यादा सप्लाई

एनडीए के नेतृत्व में बिहार की अभूतपूर्व प्रगति, महागठबंधन की हालत पतली : अनिल जैन –

रामविलास की कर्मभूमि अलौली सीट पर 'विरासत की जंग'; पशुपति पारस ने बेटे यशराज को उतारा, तो चिराग का JDU को समर्थन

बलरामपुर : अब कन्हर नदी में नहीं बहेंगी पूजन सामग्री, नगर पालिका की नई पहल से लौटी स्वच्छता की उम्मीद




