New Delhi, 5 नवंबर भारतीय नौसेना में उत्कृष्टता का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. यह अध्याय नौसेना के नए व आधुनिकतम पोत ‘इक्षक’ की कमीशनिंग के साथ शुरू होगा. स्वदेशी सर्वे पोत ‘इक्षक’ 6 नवंबर को नौसेना में शामिल होगा.
इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और पोत को औपचारिक रूप से नौसेना की सेवा में शामिल करेंगे. इस नौसैनिक पोत का निर्माण कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड द्वारा किया गया है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इक्षक India की बढ़ती आत्मनिर्भरता और स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमता का एक उत्कृष्ट प्रतीक है. इस पोत में 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी उपकरणों तथा सामग्री का उपयोग किया गया है.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह आत्मनिर्भर India अभियान की सफलता के साथ-साथ जीआरएसई और देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के बीच सशक्त होते सहयोग व तकनीकी सामंजस्य को भी दर्शाता है. इस कमीशनिंग के माध्यम से भारतीय नौसेना अपनी जल सर्वेक्षण क्षमताओं को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. दक्षिणी नौसेना कमान में शामिल होने वाले पहले पोत इक्षक का जलावतरण 6 नवंबर को कोच्चि के नौसेना बेस में एक भव्य समारोह में किया जाएगा.
गौरतलब है कि ‘इक्षक’ नाम का संस्कृत में अर्थ है मार्गदर्शक. यह शीर्षक इस पोत की भूमिका को सटीकता, उद्देश्य एवं मार्गदर्शन के प्रतीक के रूप में प्रतिबिंबित करता है. यह पोत बंदरगाहों, तटों और नौवहन चैनलों में व्यापक तटीय तथा गहरे समुद्री सर्वेक्षण करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इन सर्वेक्षणों से प्राप्त डेटा न केवल समुद्र में सुरक्षित नौवहन को सुनिश्चित करेगा, बल्कि India की समुद्री सुरक्षा और रणनीतिक अवसंरचना को भी सुदृढ़ बनाएगा.
रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह जहाज हाई-रिजॉल्यूशन मल्टी-बीम इको साउंडर, ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (एयूवी), रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल (आरओवी) और चार सर्वे मोटर बोट (एसएमबी) जैसे अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक एवं समुद्र-विज्ञान उपकरणों से सुसज्जित है. नौसैनिक जहाज ‘इक्षक’ भारतीय नौसेना के हाइड्रोग्राफिक बेड़े में अभूतपूर्व बहुमुखी प्रतिभा तथा तकनीकी क्षमता जोड़ता है.
जहाज में स्थापित हेलीकॉप्टर डेक इसकी परिचालन सीमा को और विस्तार देता है. इससे यह विभिन्न समुद्री अभियानों और बहु-उद्देशीय गतिविधियों को प्रभावी रूप से अंजाम देने में सक्षम बनता है. इक्षक का जलावतरण भारतीय नौसेना के सर्वेक्षण और नौवहन मानचित्रण अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है.
पोत इक्षक स्वदेशी कौशल, तकनीकी उत्कृष्टता और समुद्री नेतृत्व का प्रतीक राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर है. यह अज्ञात समुद्री क्षेत्रों का अन्वेषण करने और India की व्यापक समुद्री सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने मिशन के साथ सेवाएं देगा.
–
जीसीबी/एएस
You may also like

फतेहपुर में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, बच्चों ने पुलिस को दी जानकारी, आरोपी पति गिरफ्तार

'मैं बहुत सारी खूबसूरत यादें लेकर जा रहा हूं', अभिषेक ने 'पति पत्नी और पंगा' से कहा अलविदा

5 मिनट में जानें, 10,000 की सैलरी को ₹1,00,000 कैसे बनाएं, ये हैं 4 शानदार तरीके!

समाज को वर्गों में बांटकर झगड़े पैदा करना चाहते हैं राहुल गांधी: अनिल विज

रेस्टोरेंट मेंˈ खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒




