बाराबंकी, 25 अक्टूबर . राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपChief Minister डॉ. दिनेश शर्मा ने बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी के रोजगार के वादे को हवा हवाई बताते हुए कहा कि असल में जिनके पास रोजगार है राजद उसे भी छीन लेगी. राज्यसभा सांसद Saturday को जिला पंचायत कार्यालय, बाराबंकी में सरदार पटेल के जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर आयोजित प्रेस वार्ता में संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव से जुड़े सवाल पर कहा कि Prime Minister के नेतृत्व में बिहार का कायाकल्प हुआ है. बिहार में जंगलराज लाने वाले इसे नहीं समझ सकते हैं. बिहार का विकास उन्हें हजम नहीं हो रहा है. उन्होंने प्रशांत किशोर को कांग्रेस की बी टीम बताते हुए कहा कि वे राजद और ममता के लिए पहले काम कर चुके हैं. इस चुनाव में तो उनका खाता भी नहीं खुलेगा. ये वोट काटने से अधिक कुछ नहीं हासिल करेंगे.
उन्होंने तेजस्वी के रोजगार के वादे को हवा हवाई बताते हुए कहा कि असल में जिनके पास रोजगार है, राजद उसे भी छीन लेगी. राजद ऐसी पार्टी है जो अपराध को संरक्षण देने के लिए जानी जाती है. उन्होंने महागठबंधन को बेमेल गठबंधन बताते हुए कहा कि उनके नेता सत्ता पाने का दिन में सपना देख रहे हैं, लेकिन ये सपना पूरा नहीं होगा.
सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल की उपेक्षा की थी तथा उन्हें Prime Minister तक नहीं बनने दिया था. India का विराट स्वरूप सरदार पटेल की ही देन है. अगर उन्हें देश की बागडोर दी गई होती तो अखंड India का सपना आज हकीकत होता. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर देश को आत्मनिर्भर मजबूत राष्ट्र बनाने का अभियान आरंभ होने जा रहा है. 31 अक्टूबर से लेकर 6 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अभियान में प्रदेश, जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदयात्रा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने सरदार पटेल को देश का आदर्श बताते हुए कहा कि उन्होंने 562 रियासतों का India में विलय कराया था. आज Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में Government पटेल के सपनों का India बना रहा है. ये ऐसा India है जो किसी के दबाव में आने वाला नहीं है. ये अभियान देश में जातियों के बंधन को तोड़कर एकता की डोर को और मजबूती प्रदान करेगा.
डॉ. शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को देश भर में विशेष पदयात्रा निकाली जाएगी. इसके अलावा, जिला स्तर पर भी 31 अक्टूबर से 25 नवंबर के मध्य पदयात्रा निकाली जाएगी. इस कड़ी में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के मध्य में सरदार पटेल की कर्मस्थली से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया, Gujarat तक एक राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा निकाली जाएगी. इस 152 किमी की पदयात्रा में 150 पड़ाव होंगे. यात्रा में देश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी. कार्यक्रम को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत पहले चरण के कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर तथा दूसरे चरण के कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर युवा खेल मंत्रालय एवं माई India द्वारा आयोजित होंगे.
सांसद ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने India को 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प लिया है और उसके संदर्भ में विकसित India यात्रा भी आयोजित होगी. पीएम ने विकसित India के संकल्प को जनभागीदारी के जरिए पूरा करने की रूपरेखा रखी है.
डॉ. शर्मा ने बताया कि पदयात्रा के साथ ही स्कूलों में निबंध, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी, और सरदार पटेल गाथा भी आयोजित की जाएंगी. युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक बनाने के लिए भी कार्यक्रम होगा. स्वदेशी मेले के आयोजन के साथ ही “गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं” और आत्मनिर्भरता का संकल्प भी मेलों में दिलाया जाएगा. जनता के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे. पदयात्रा के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

भारत की तीनों सेनाओं का खौफ... पाकिस्तानी नेवी चीफ ने विवादित सर क्रीक क्षेत्र का किया दौरा, नौसेना में शामिल किया नया हथियार

...तो सभी बिल फाड़ दिए जाएंगे, जिसमें वक्फ भी शामिल! RJD MLC कारी सोहैब के बयान पर BJP की मोर्चेबंदी

18 वर्षीय छात्रा की हत्या: परिवार की इज्जत के नाम पर ऑनर किलिंग का मामला

कश्मीर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को दी जाएगी श्रद्धांजलि!

31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी में दिखेगी सरदार पटेल की झलक




