बीजिंग, 19 अप्रैल . चीनी वाणिज्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, इस वर्ष मार्च में चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग साल 2024 के मार्च की तुलना में 13.2% बढ़ा है.
आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से मार्च तक, देशभर में 12,603 नए विदेशी-निवेश उद्यम स्थापित किए गए, जो साल 2024 की समान अवधि की तुलना में 4.3% की वृद्धि है. उपयोग की गई विदेशी पूंजी की वास्तविक राशि 269.23 अरब युआन थी, जो पिछले वर्ष में जनवरी से मार्च तक की तुलना में 10.8% की कमी थी.
उद्योग के दृष्टिकोण से देखा जाए, तो विनिर्माण उद्योग और सेवा उद्योग ने क्रमशः 71.51 अरब युआन और 193.33 अरब युआन विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग किया. वहीं, उच्च तकनीक उद्योगों ने वास्तव में 78.61 अरब युआन विदेशी पूंजी का इस्तेमाल किया, जिनमें से ई-कॉमर्स सेवा, बायोफार्मास्युटिकल विनिर्माण, एयरोस्पेस वाहन और उपकरण विनिर्माण, चिकित्सा उपकरण और उपकरण विनिर्माण जैसे उद्योगों में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग क्रमशः 100.5%, 63.8%, 42.5% और 12.4% बढ़ा है.
उधर, स्रोत के परिप्रेक्ष्य से देखा जाए, तो आसियान क्षेत्र से चीन में वास्तविक निवेश में 56.2% की वृद्धि हुई, यूरोपीय संघ क्षेत्र से चीन में निवेश 11.7% बढ़ा और स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, जापान और दक्षिण कोरिया से चीन में वास्तविक निवेश में क्रमशः 76.8%, 60.5%, 29.1% और 12.9% का इजाफा हुआ.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
नवविवाहित जोड़े का कमरा घर की इस दिशा में कभी नहीं बनवाएं, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां ∘∘
मार्श, पूरन के आउट होने के बाद मार्करम ने दिखाया अपना शानदार खेल : बाउचर
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगी ∘∘
इन राशियों को प्राप्त होगा राजयोग का सुख आराम से बैठकर कटेगी इन राशियों की ज़िंदगी
Pakistan On Kulbhushan Jadhav: अंतरराष्ट्रीय कोर्ट को पाकिस्तान ने दिखाया ठेंगा, शहबाज सरकार के वकील ने भी माना- भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपील करने की सुविधा नहीं दी गई