Mumbai , 24 अगस्त . महाराष्ट्र की राजधानी Mumbai के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेश मंडल ने इस साल अपने 92वें वर्ष के गणेशोत्सव की भव्य शुरुआत कर दी है. हर साल की तरह इस बार भी मंडल ने भक्तों को बाप्पा की पहली झलक देकर उत्सव का शुभारंभ किया. इस बार की थीम और व्यवस्था ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.
मंडल अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने से बताया कि इस वर्ष मंडप को भगवान तिरुपति बालाजी की थीम पर सजाया गया है. मंडप का दृश्य किसी स्वर्ण महल जैसा प्रतीत होता है, जो विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.
कांबले ने कहा, “यह लालबागचा राजा का 92वां वर्ष है. आज हमने पूरी दुनिया को सबसे पहले बाप्पा के दर्शन कराए हैं. इस बार की मूर्ति में भक्ति और आस्था का अनोखा भाव देखने को मिल रहा है, जो श्रद्धालुओं में विशेष ऊर्जा और श्रद्धा का संचार कर रहा है.”
हर साल लाखों श्रद्धालु लालबागचा राजा के दर्शन के लिए Mumbai आते हैं. इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन मंडल ने भीड़ प्रबंधन और सेवा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.
कांबले ने जानकारी दी कि इस वर्ष भक्तों की सुविधा के लिए हमने करीब 5,000 स्वयंसेवकों को सेवा में लगाया है, ताकि हर श्रद्धालु को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से बाप्पा के दर्शन हो सकें. हमारा उद्देश्य है कि हर भक्त प्रसन्न होकर अपने घर लौटे.
श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, प्राथमिक चिकित्सा और आराम करने की व्यवस्था भी मंडप के आसपास की गई है, ताकि दर्शन के दौरान किसी को कोई असुविधा न हो.
इस पावन अवसर को और भी खास बनाते हुए भारत सरकार के डाक विभाग ने ‘लालबागचा राजा’ के लिए एक विशेष पोस्टकार्ड जारी किया है. यह पहल भक्तों के लिए गर्व और श्रद्धा की प्रतीक बन गई है.
कांबले ने इसे लेकर कहा, “यह हमारे मंडल और सभी श्रद्धालुओं के लिए गर्व की बात है कि भारत सरकार ने इस ऐतिहासिक अवसर पर भगवान के चरणों में यह सम्मान अर्पित किया है.”
Mumbai में गणेशोत्सव की शुरुआत लालबागचा राजा के दर्शन से होती है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब आमजन के लिए उठाया ये बड़ा कदम, मिलेगी राहत
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगीˈ कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार
बुलंदशहर में खौफनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 45 घायल
Milk Price Hike: घी के बाद अब राजस्थान में बढे सरस दूध के दाम, जानिए 1 लीटर दूध के लिए अब कितनी ढीली करणी होगी जेब
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली मेट्रो में आज से सफर करना हुआ महंगा, इतना बढ़ गया किराया