मुंबई, 20 अप्रैल . रजनीकांत स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग पूरी करने के बाद अभिनेत्री श्रुति हासन फिल्म की डबिंग के लिए जुट चुकी हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर श्रुति ने हेडफोन पहने हुए स्टूडियो से एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “डबिंग टाइम”.
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस ड्रामा के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है.
हाल ही में, कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र ने पहली बार पुष्टि की कि ‘कुली’ में उनके और रजनीकांत के साथ कॉम्बिनेशन सीन हैं.
निर्देशक लोकेश कनकराज की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट का निर्माताओं ने हाल ही में ऐलान किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर निर्माताओं ने बताया कि फिल्म इस साल 14 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी.
फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक्स के जरिए यह घोषणा की.
इसमें लिखा, “ ‘कुली’ 14 अगस्त से दुनियाभर में रिलीज होगी.”
‘कुली’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें रजनीकांत, श्रुति हासन के साथ तेलुगू स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे.
बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे. हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इस अटकल की पुष्टि नहीं की है. फिल्म में रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी प्रमुख भूमिका में हैं. इसके साथ ही हाल ही में अभिनेत्री पूजा हेगड़े की भी एंट्री हुई है.
सन पिक्चर्स ने फिल्म का निर्माण किया है. कुली का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है.
इस फिल्म ने कई कारणों से लोगों की दिलचस्पी जगाई है. उनमें से एक यह है कि इस फिल्म में अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे. दोनों आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मिस्टर भारत’ में साथ नजर आए थे. यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात यह है कि सत्यराज ने रजनीकांत की कुछ पिछली फिल्मों जैसे ‘एंथिरन’ और ‘शिवाजी’ में अभिनय करने के प्रस्ताव ठुकरा दिए थे.
‘कुली’, जो रजनीकांत की 171वीं फिल्म है, सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
योगी आदित्यनाथ को PM चेहरा घोषित करने की थी तैयारी! अखिलेश यादव ने BJP की बड़ी प्लानिंग का किया खुलासा
MI vs CSK Turning Point of The Match: रोहित-सूर्या की पार्टनरशिप ने बना दिया मैच को एकतरफा
वक्फ बिल पास, अब UCC की बारी... बीजेपी ने वीडियो जारी कर गिनाईं मोदी 3.0 की उपलब्धियां
मध्य प्रदेश अब चीता स्टेट बनने की ओर अग्रसर : मुख्यमंत्री मोहन यादव
इजरायल ने लेबनान में फिर किया हवाई हमला, हिजबुल्ला सदस्य की मौत