New Delhi, 31 जुलाई . इंग्लैंड ने केनिंग्टन ओवल में Thursday से खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया इस निर्णायक मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है.
चोटिल विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मौका मिला है. शार्दुल ठाकुर के स्थान पर करुण नायर इस मैच में खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की टीम मुकाबले से पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी थी. बेन स्टोक्स सहित चार खिलाड़ी इस निर्णायक टेस्ट मैच से बाहर हैं.
स्टोक्स ओल्ड टैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे, उन्हें दाहिना कंधा पकड़े देखा गया था. उनके स्थान पर पांचवें टेस्ट में ओली पोप टीम की कमान संभाल रहे हैं.
स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन और जोश टंग को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.
केनिंग्टन ओवल के मैदान पर भारतीय टीम ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया को सिर्फ दो ही मुकाबलों में जीत मिल सकी, जबकि छह मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. सात मैच ड्रॉ रहे हैं.
इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 336 रन से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली. भारत के पास तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में लीड बनाने का मौका था, लेकिन यहां टीम इंडिया को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने तौखे मुकाबले को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की.
फिलहाल इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-1 से लीड है. अब भारत के पास अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाने का मौका है.
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग.
The post इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में तीन बदलाव appeared first on indias news.
You may also like
Jokes: माँ : रो क्यूं रहे हो, बेटा: पापा ने मुझे किस नहीं किया, माँ तुमने पापा को पहाड़े नहीं सुनाये होंगे, पढ़ें आगे..
दुनिया के ये 10 देश जो पैगंबर, ईश्वर को नहीं मानते, इनमें एक भारत का पड़ोसी, नास्तिक हो चुकी बहुसंख्यक आबादी
Adani Power Q1 Results: 15% गिर गया गौतम अडानी की इस कंपनी का मुनाफा; शेयर भी 3% लुढ़का
Jokes: लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया, उसने सोचा, क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूँ, उसने लड़की से पूछा.. पढ़ें आगे..
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल ने पूर्व सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- अब करना चाहिए उन्हें भजन...