मुंबई, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran). टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अब नया ट्विस्ट आने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज की पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं. सोशल मीडिया पर एक वैनिटी वैन के बाहर आकांक्षा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे यह कयास और मजबूत हो गया है कि वह जल्द ही घर में कदम रख सकती हैं.
सलमान खान ने Saturday के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बात के संकेत दिए थे. उन्होंने अभिषेक की ओर इशारा करते हुए कहा था कि “जो लोग तान्या की बातें सुनकर हंस रहे हैं, उनकी वाइफ और एक्स-वाइफ भी बहुत कुछ बोल रही हैं.” सलमान की यह बात सुनकर अभिषेक थोड़ा असहज नजर आए और बाद में उन्होंने अश्नूर से कहा कि “उम्मीद है, मेरी एक्स शो में ना आए.”
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स शो में और ड्रामा जोड़ने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, आकांक्षा जिंदल को बिग बॉस 19 की अगली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
आकांक्षा और अभिषेक की लव स्टोरी
आकांक्षा जिंदल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी और अभिषेक की लव स्टोरी का ज़िक्र किया था. उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात एक स्कूल रीयूनियन के बाद हुई थी. इसके बाद दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2017 में परिवार के खिलाफ जाकर शादी की. शादी के बाद आकांक्षा ने कहा था कि उन पर कई पाबंदियां लगाई गईं, उन्हें न तो पसंद का कपड़ा पहनने की आजादी थी और न ही अपने करियर को आगे बढ़ाने की. उन्होंने अभिषेक पर धोखा देने के आरोप भी लगाए थे. शादी महज़ डेढ़ साल में टूट गई थी.
अब अगर आकांक्षा सच में शो में एंट्री करती हैं, तो यह सीजन ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर होने वाला है. अभिषेक बजाज का गेम पूरी तरह बदल सकता है और घर का माहौल भी दिलचस्प मोड़ ले सकता है.
You may also like

एक तेजस फाइटर जेट..दो यूएवी..त्रिशूल से पहले MUM-T वाला धमाका!...अरब सागर में अब फटक नहीं सकेगा दुश्मन

अंबाला कैंट का एयरपोर्ट बनकर तैयार, प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे उद्घाटन : अनिल विज

भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं आवारा कुत्तों के हमले, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को फटकार लगाई

भारत ने चौथी दक्षिण एशियाई वरिष्ठ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 स्वर्ण पदक जीतकर किया शानदार प्रदर्शन

'तुमने मर्दों की देखी सरकार, औरतों पर भरोसा किया; अब हमें भी देख लो...' चुनावी अखाड़े में ट्रांसजेंडरों की आवाजें बुलंद




