New Delhi, 12 अगस्त . उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मकबरा और मंदिर को लेकर चल रहा विवाद अब तूल पकड़ चुका है. इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार से कड़ा रुख अपनाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
मायावती ने Tuesday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “यूपी के जिला फतेहपुर में मकबरा व मन्दिर होने को लेकर चल रहे विवाद/बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने देना चाहिये जिससे वहां साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाये तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े. सरकार इस मामले को ज़रूर गम्भीरता से ले तथा जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाये.”
फतेहपुर पुलिस ने इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए Monday को थाना कोतवाली नगर में 10 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया, “विवादित मकबरा स्थल पर जबरदस्ती घुसने और तोड़फोड़ करने वाले 10 नामजद तथा 150 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर विधिसंगत कार्यवाही की जाएगी.”
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 190, 191(2), 191(3), 301, 196, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932 की धारा 7, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 2 और 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
First Information Report के अनुसार, 11 अगस्त 2025 को सुबह करीब 11 बजे मंगी मकबरा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात था. इस दौरान मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति ने मकबरे को मंदिर बताते हुए वहां पूजा-दर्शन के लिए जुलूस निकालने का ऐलान किया था. जुलूस में शामिल अभिषेक शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, आशीष त्रिवेदी, पप्पू सिंह चौहान, प्रशून तिवारी, रितिक पाल, विनय तिवारी (सभासद), पुष्पराज पटेल, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, और देवनाथ धाकड़े सहित लगभग 150 अज्ञात लोग लाठी, डंडे, और झंडे लेकर मकबरे की ओर बढ़े.
इन लोगों ने मकबरे की बैरिकेडिंग तोड़ दी और पुलिस के रोकने और समझाने के बावजूद वहां मौजूद मजारों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. इस घटना के बाद स्थानीय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस ने इस घटना को साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के रूप में दर्ज किया है.
फतेहपुर पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी बल तैनात है. हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
–
पीएसके
You may also like
Cricket News : “आकाश चोपड़ा ने खोली रोहित-विराट के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की असली वजह?”
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला: गोल्ड पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ
क्या आप जानते हैं कि कैलाश पर्वत परˈ क्यों नहीं चढ़ पाया आज तक कोई अगर नहीं तो जानिए इसके पीछे की वजह
Cricket News : सौरव गांगुली का बड़ा फैसला – टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर दिखेंगे ये स्टार बल्लेबाज!
शादी की वर्षगांठ पर पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को किया याद, बोले 'आखिरी सांस तक करता रहूंगा प्यार'