सियोल, 17 अगस्त . दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में Sunday को एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों के अनुसार, आग पश्चिमी सियोल के मापो इलाके में स्थित 20 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर Sunday सुबह करीब 8:10 बजे भड़की. घटना के बाद 89 लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान एक 60 वर्षीय महिला और उसके 20 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है.
दमकल विभाग ने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं. आग की सूचना मिलने के बाद 252 कर्मियों और 79 वाहनों को मौके पर भेजा गया और करीब 10:42 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
एजेंसी के अनुसार, जिस मंजिल पर आग लगी वहां स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं लगा था. आग के सही कारणों की जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में एक होटल के निर्माण स्थल पर लगी आग में छह मजदूरों की मौत हो गई थी और 25 घायल हुए थे. यह आग ‘बनयान ट्री’ होटल की इमारत के पहले तल पर ज्वलनशील इन्सुलेशन सामग्री से भड़की थी.
दमकल अधिकारियों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो इमारत धुएं से भर चुकी थी और मृतक वहीं मिले जहां आग लगी थी. संभावना है कि बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए. हेलीकॉप्टरों की मदद से कई लोगों को छत से सुरक्षित बाहर निकाला गया था.
–
डीएससी/
You may also like
सीरिया में सुन्नी और शिया बहुल देश आज़मा रहे ताक़त, इसराइल ने अपनाई ये रणनीति
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादीˈ बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
BrahMos Missile Upgrade: DRDO और एयरफोर्स मिलकर बना रहे हैं ब्रह्मोस को और घातक, पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी
Rajasthan: नीले ड्रम में मिला युवक का शव मिला, पत्नी और मकान मालिक का बेटा...
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिताˈ है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज