नोएडा, 7 सितंबर . आसमान में Sunday की रात खगोलीय घटना का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब साल का सबसे लंबा और आखिरी चंद्रग्रहण नजर आया. नोएडा में बादलों के बीच से चंद्रमा की पहली तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा. यह चंद्रग्रहण रात 9:57 बजे शुरू हुआ और 1:27 बजे तक रहेगा, जिसे पूरे भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया. खगोल प्रेमियों और श्रद्धालुओं की नजर इस अद्भुत नजारे पर टिकी रही.
भारतीय मान्यताओं के अनुसार, चंद्रग्रहण सूर्य और चंद्रमा के बीच राहु के आने से होता है. इस खगोलीय घटना को लेकर लोगों में उत्साह और आध्यात्मिक श्रद्धा का माहौल देखा गया. नोएडा में बादलों के बीच से चंद्रमा का लाल-नारंगी रंग लिए हुए नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय रहा. कई लोग अपने घरों की छतों, बालकनियों और खुले स्थानों पर इस खगोलीय घटना को देखने के लिए एकत्र हुए.
वहीं, धार्मिक नगरी वाराणसी में चंद्रग्रहण के दौरान दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा. ग्रहण काल के बाद स्नान, ध्यान और दान का विशेष महत्व माना जाता है. हजारों श्रद्धालु गंगा के पवित्र तट पर स्नान और पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं ने ग्रहण शुरू होने से पहले ही घाटों पर डेरा डाल लिया था.
Sunday की रात बिहार की राजधानी Patna में आसमान में खगोलीय नजारे का मनमोहक दृश्य देखने को मिला, जब साल का सबसे लंबा और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण नजर आया, जिसने Patna के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बादलों के बीच से चंद्रमा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.
नोएडा और वाराणसी के अलावा, दिल्ली, Mumbai , कोलकाता और अन्य शहरों में भी लोग इस नजारे को देखने के लिए उत्साहित थे. खगोल शास्त्रियों का कहना है कि यह ग्रहण 2025 का आखिरी चंद्रग्रहण था, जिसने लोगों को प्रकृति के इस चमत्कार को देखने का अवसर दिया. ग्रहण के दौरान कई लोग अपने कैमरों के जरिए इस घटना को कैद करने में जुटे रहे. वहीं social media पर भी चंद्रग्रहण की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, श्रीलंका को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अंग्रेज
पर्व-त्योहारों में विधि-व्यवस्था को लेकर अपने क्षेत्रों में तैयारी करें अधिकारी : उपायुक्त
ट्रांसजेंडर और आंगनवाड़ी सेविकाओं को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण
अबुआ साथी पोर्टल के शिकायतों का निपटारा समय पर करने का निर्देश
बच्चों की खांसी-जुकाम से हैं परेशान? बार-बार दवा नहीं, डॉक्टर के बताए ये 5 घरेलू नुस्खे देंगे तुरंत आराम