खार्तूम, 17 अगस्त . स्वयंसेवी समूहों के अनुसार, पश्चिमी सूडान के एल फशर शहर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में कम से कम 31 लोग मारे गए. मृतकों में सात बच्चे और एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं. इसके अलावा 13 अन्य घायल हो गए.
स्वयंसेवी समूह, सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क ने Saturday को एक बयान में कहा कि आरएसएफ ने अबू शौक में विस्थापन शिविर को ‘जानबूझकर’ निशाना बनाकर एक ‘जघन्य अपराध’ किया है.
संगठन ने ये चेतावनी दी है कि एल फशेर की जारी घेराबंदी के कारण दवाइयों, चिकित्सा कर्मचारियों और भोजन की भारी कमी हो गई है, जिससे ‘हजारों विस्थापित महिलाओं और बच्चों को धीमी मौत का सामना करना पड़ रहा है.’
अबू शौक आपातकालीन कक्ष ने एक बयान में कहा कि “Saturday को शिविर के उत्तरी हिस्से में भारी गोलाबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.
इस बीच, एल फशेर में प्रतिरोध समितियों के समन्वय नामक एक स्वयंसेवी समूह ने कहा कि आरएसएफ का हमला सुबह-सुबह शुरू हुआ और दोपहर तक जारी रहा. इससे नागरिकों में दहशत फैल गई और नए सिरे से विस्थापन शुरू हो गया, जिसमें कई लोग हताहत हुए और घरों व बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बारे में आरएसएफ की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
सूडान में संघर्ष अप्रैल 2023 में सूडानी सशस्त्र बलों और आरएसएफ के बीच सत्ता संघर्ष को लेकर शुरू हुआ, जिसने देश के बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया. इस संघर्ष ने हजारों लोगों की जान ले ली, जबकि लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया और एक गंभीर मानवीय संकट पैदा कर दिया.
उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी और विशाल दारफुर क्षेत्र का आखिरी बड़ा शहर एल फशर संघर्ष का केंद्र रहा है और मई 2024 से आरएसएफ की घेराबंदी में है.
–
एससीएच/एएस
You may also like
Vastu Tips for Good Health: क्या आपका घर बना रहा है आपको बीमार? जानें वास्तु के राज!
बिगड़ सकता है वास्तु! इन गलतियों से घर में आ सकती है पैसों की तंगी!
द हंड्रेड : जीत के साथ शीर्ष पर लंदन स्प्रिट विमेंस, बर्मिंघम की लगातार चौथी हार
उपराष्ट्रपति बनने के बाद पद की गरिमा बढ़ाएंगे सीपी राधाकृष्णन: प्रवीण खंडेलवाल
पत्नी की हत्या मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार