चंपावत, 16 अगस्त . उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में शारदा बैराज के पास टैक्सी यूनियन ने नेपाल प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया. यूनियन अध्यक्ष रफी अंसारी के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने Friday सुबह 10 बजे शारदा बैराज के गेट को बंद कर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
टैक्सी यूनियन अध्यक्ष रफी अंसारी ने बताया कि पिछले 10 दिनों से नेपाल प्रशासन भारतीय पीली नंबर प्लेट वाली टैक्सियों को नेपाल में प्रवेश करने से रोक रहा है. बनबसा-नेपाल सीमा पर पिलर नंबर सात के पास भारतीय टैक्सियों को रोका जा रहा है, जिससे चालकों की आजीविका पर बुरा असर पड़ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि नेपाल प्रशासन भारतीय टैक्सी चालकों का उत्पीड़न कर रहा है, जबकि नेपाल के वाहनों को भारत में बिना किसी रोक-टोक के आने-जाने की अनुमति है. अंसारी ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा के अन्य क्षेत्रों में भारतीय टैक्सियों पर ऐसी पाबंदी नहीं है, लेकिन बनबसा में यह समस्या बनी हुई है.
टैक्सी यूनियन ने नेपाल के कंचनपुर जिले के मुख्य जिला अधिकारी (सीडीओ) से भारतीय टैक्सियों के प्रवेश पर रोक हटाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आक्रोशित चालकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे टैक्सियों की चाबियां शारदा नहर में फेंककर आंदोलन को और तेज करेंगे.
प्रदर्शन के दौरान बनबसा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने स्थिति को संभाला और टैक्सी यूनियन अध्यक्ष की टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी से बात कराई. एसडीएम ने नेपाल प्रशासन से वार्ता कर टैक्सी आवागमन को सुचारू करने का आश्वासन दिया. इसके बाद यूनियन ने धरना स्थगित कर बैराज पर आवागमन बहाल कर दिया.
वहीं, चालकों का कहना है कि ऐसी एकतरफा पाबंदियां उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा कर रही हैं. स्थानीय प्रशासन और नेपाल प्रशासन के बीच जल्द वार्ता कर इस समस्या के समाधान की मांग उठ रही है, ताकि सीमा पर टैक्सी चालकों का संचालन सुचारू हो सके.
–
एसएचके/केआर
You may also like
सहेली के प्यार में औरत से बना मर्द लेकिन होˈ गई बड़ी गड़बड़ माथा पीट रहे दोनों
आयुष्मान भारत योजना: जानें इसके नियम और सही उपयोग के तरीके
नींद की कमी से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है
OOPS Moment का शिकार हुईं ये 3 एक्ट्रेस एक काˈ दिखा अंडरगारमेंट तो किसी का…
जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से मैदान मेंˈ उतरे सचिन तेंदुलकर। जानें क्यों