गिरिडीह, 29 अक्टूबर . Jharkhand के गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत जंता जरीडीह गांव में Wednesday को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. विवादित खेत में धान की कटाई के दौरान शुरू हुई कहासुनी के बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवार, लाठी और डंडे से हमला कर दिया. हिंसक झड़प में महिलाओं समेत 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में सीताराम वर्मा (49), सहोदरी देवी (33), छोटू यादव (50), दीनदयाल वर्मा (48), सरिता वर्मा (26), शंकर वर्मा (62), सविता देवी (30), इंद्रदेव वर्मा (30), अमन वर्मा (17), देवंती देवी (34), सावित्री देवी (55), श्रीकांत वर्मा (27), युगल यादव (65), विकास वर्मा (25), दशरथ महतो (55), राजेश वर्मा (28), अभिनव वर्मा (17), लोधनी देवी (50) और मीना देवी (55) शामिल हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस से बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया.
कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया.
सूत्रों के अनुसार, शंकर महतो और जयनाथ महतो के बीच पिछले 10 वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है. Wednesday को शंकर महतो के परिवार के लोग धान की कटाई कर रहे थे, तभी जयनाथ महतो पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई और दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई. दोनों तरफ से तलवार और डंडों का प्रयोग किया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बिरनी थाना Police मौके पर पहुंची और घायलों से पूछताछ की. Police ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विवादित भूमि की मापी कर स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

कागज नहीं दिखाएंगे... पाकिस्तान ने तालिबान को बताया भारत का पिट्ठू, बोला- हमारे पास सबूत, वे हमसे युद्ध लड़ रहे हैं

जस्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के 53 वें CJI, कानून मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, 23 नवंबर को लेंगे शपथ

सनकी बेटे ने बाप के सीने में घुसा दी छब्बल, मां बचाने आई तो सिर पर पटका पत्थर, नृशंस हत्या से दहला सागर

महाबोधि मंदिर और नालंदा खंडहर यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल, छठ पूजा को भी वैश्विक पहचान दिलाने की तैयारी

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस : राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टली, 7 नवंबर को अगली तारीख




